Earthquake in China: चीन (China) के दक्षिण पश्चिमी सिचुआन प्रांत की लुडिंग काउंटी में सोमवार (05 सितंबर) को भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए. चीन की सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र के हवाले से बताया कि भूकंप स्थानीय समयानुसार दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर आया.

यह भी पढ़ें: VIDEO: मोहाली में झूला टूटने से हुआ बड़ा हादसा, कई लोग गंभीर रूप से घायल

यूएसजीएस (यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे) का हवाला देते हुए एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम चीन में 6.6 तीव्रता का भूकंप आया. जागरण न्यूज़ रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, वहीं अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण में भूकंप की तीव्रता 6.6 मापी गई है. भूकंप 10 किलोमीटर (6 मील) की गहराई पर केंद्रित था. सोमवार दोपहर को दक्षिण-पश्चिमी चीन के हिस्से में भूकंप आने से सात लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: VIDEO: लखनऊ के Levana होटल में लगी आग, खिड़कियों से निकाले गए लोग

जून में आए भूकंप से चार की हुई थी मौत

बता दें कि चीन के सिचुआन प्रांत में भूकंप की घटना होती रहती है. इससे पहले जून में भी भूकंप के बहुत तेज झटके महसूस किए गए थे. उस वक्त 2.1 मिलियन की आबादी वाले सिचुआन की प्रांतीय राजधानी चेंगदू से लगभग 100 किलोमीटर पश्चिम में एक कम आबादी वाले इलाके में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया था. इस भूकंप की वजह से चार लोगों की मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें: Cyrus Mistry कैसे बने भारत के दिग्गज बिजनेसमैन, सफलता की कहानी सुन चौंक जाएंगे आप

क्यों आता है भूकंप?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पृथ्वी के भीतर 7 प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं. जहां ये प्लेट्स अधिक टकराती हैं. वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है. बार-बार टकराने की वजह से प्लेट्स के कोने मुड़ जाते हैं. जब अधिक दबाव बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं. नीचे की ऊर्जा बाहर आने का रास्ता खोजती हैं और डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है.