हर साल 11 जुलाई के दिन को विश्व जनसंख्या दिवस (world population day 2023) के रूप में मनाया जाता है. दुनियाभर के लोगों को पुरे विश्व में बढ़ती जनसंख्या को लेकर जागरूक करने के लिए इस दिन को प्रतिवर्ष सेलिब्रेट किया जाता है. इसके साथ ही लोगों में जनसंख्या मुद्दों के समाधान और आगे इससे कैसे लड़ा जाये, इसके महत्व पर लोगों को जानकारी प्रदान कराई जाती है. आपको बता दें कि यूनाइटेड नेशंस ऑर्गेनाइजेशन (United Nations Organisation) की ओर से सन 11 जुलाई 1989 में वर्ल्ड पॉपुलेशन डे घोषित किया गया था, उसके बाद से हर साल यह दिन इसी दिन सेलिब्रेट किया जाता है.

यह भी पढ़ें: चीन को पछाड़ भारत बना दुनिया का सबसे बड़ी आबादी वाला देश! देखें टॉप-10 Most Populous Country

विश्व जनसंख्या दिवस 2023 की थीम (World Population Day 2023 Theme)

किसी भी खास दिन को सेलिब्रेट करने के पीछे एक कोई विशिष्ट उद्देश्य होता है और उसके साथ साथ हर वर्ष उस खास दिन को एक खास थीम के साथ मनाया जाता है. ऐसे में अगर विश्व जनसंख्या दिवस 2023 की थीम की बात करें, तो विश्व जनसंख्या दिवस 2023 (world population day 2023 date) की थीम ‘Imagine a world where everyone all 8 billion of us has a future bursting with promise and potential.’ यानी कि ‘एक ऐसी दुनिया की कल्पना करना जहां हम सभी से 8 अरब लोगों का भविष्य आशाओं और संभावनाओं से भरपूर हो’ तय की गयी है.

यह भी पढ़ें: यह भी पढ़ें: नागालैंड और मेघालय में 27 फरवरी को जबकि त्रिपुरा में 16 फरवरी को वोटिंग, 2 मार्च को आएगा रिजल्ट

दुनिया के सबसे ज्यादा आबादी वाले टॉप 5 देशों के नाम –

1- भारत (India)

वर्तमान की बात करें, तो दुनिया का सबसे ज्यादा आबादी वाला देश भारत ही है. गौरतलब है कि ऐसा इसी साल अप्रैल में घोषित हुआ है. इससे पहले चीन सबसे ज्यादा आबादी वाला देश था. अब भारत चीन से करीब 29 लाख आबादी से आगे है. भारत की जनसंख्या इस समय 1.4286 अरब हो गई है.

2- चीन (China)

अब चीन दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा आबादी वाला देश है. चीन की आबादी इस समय 1.4257 हो गई है.

यह भी पढ़ें: कौन है अब्दुल रहमान मक्की, जिसे UN ने ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किया

3- अमेरिका (America)

आबादी के मामले में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा देश संयुक्त राष्ट्र अमेरिका है. 2021 के अनुसार इसकी आबादी करीब 33.19 करोड़ है.

4- इंडोनेशिया (Indonesia)

दुनिया की सर्वाधिक आबादी वाले देशों में इंडोनेशिया का नंबर चौथे नंबर पर है. 2021 की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडोनेशिया की आबादी 27.38 करोड़ है.

यह भी पढ़ें: क्या है जाति आधारित गणना? 7 जनवरी 2023 से बिहार में हुई शुरू

5- पाकिस्तान (Pakistan)

सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले देशों में पाकिस्तान का नाम भी शामिल है. जी हां, पाकिस्तान दुनिया का पांचवा सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश है. 2021 के आंकड़ों के मुताबिक, पाकिस्तान की जनसंख्या 23.14 करोड़ है.