पंजाब (Punjab) के मोहाली (Mohali) के फेज-8 के दशहरा (Dussehra) मैदान में एक बड़ा हादसा (Accident) हो गया. रविवार 4 सितंबर 2022 शाम दशहरा मैदान में चल रहे मेले के दौरान करीब 50 फीट ऊंचाई का एक झूला अचानक गिर गया. झूले में करीब 50 लोग बैठे थे. झूले में बैठे सभी लोग जख्मी है. इस हादसे में 4 बच्चों समेत 7 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

यह भी पढ़ें: VIDEO: लखनऊ के Levana होटल में लगी आग, खिड़कियों से निकाले गए लोग

जब ड्रॉप टावर का झूला वापस नीचे आ रहा था तो झूले का हुक तार से निकला, जिसके बाद झूला 6 सेकेंड में तेज गति से जमीन से टकराया. घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह हादसा कितना भयानक था. घायलों को फेज-6 के सिविल अस्पताल और मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें: Cyrus Mistry कैसे बने भारत के दिग्गज बिजनेसमैन, सफलता की कहानी सुन चौंक जाएंगे आप

हादसे की खबर मिलते ही एसडीएम और डीएसपी स्थिति का जायजा लेने पहुंचे. उन्होंने इसकी जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है. मोहाली जिला प्रशासन द्वारा घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. अधिकारी अब प्रशासनिक स्तर पर इस मेले, झूले आदि के आयोजन की स्वीकृति एवं सुरक्षा उपायों की जांच करेंगे. पुलिस मेले के आयोजक सनी सिंह से पूछताछ कर रही है. मोहाली के उपायुक्त अमित तलवार ने भी हादसे को लेकर कड़ी कार्रवाई की बात कही है.

यह भी पढ़ें: NCRB 2021 report: सड़क दुर्घटना में हुई रोजाना 426 मौतें, चौंका देगा सुसाइड का आंकड़ा

आपको बता दें कि दशहरा मैदान में लगे मेले का नाम लंदन ब्रिज रखा गया था. मेला 11 सितंबर तक चलने वाला था. प्रारंभिक पुलिस जांच में इसे लापरवाही का मामला बताया गया है. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें व्हील वाला यह झूला अचानक नीचे आते और तेजी से गिरते दिखाई देता है.