अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) भारतीय क्रिकेटर हैं. मध्य प्रदेश के गुना (Guna) में 05 फरवरी 1999 को जन्में अर्शदीप सिंह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले अर्शदीप सिंह 2019 से आईपीएल में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के लिए खेल रहे हैं. अर्शदीप भारत की अंडर-19 और अंडर-23 टीम के लिए खेल चुके हैं. अर्शदीप सिंह 2018 की अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य हैं. अर्शदीप सिंह ने 9 जुलाई 2022 को इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम के लिए अपना T20I डेब्यू किया. अर्शदीप सिंह ने 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से T20 वर्ल्ड कप में अपना डेब्यू किया. अर्शदीप ने इस मैच में भारत को पहले दो विकेट भी दिलाए.  

यह भी पढ़ें: उमरान मलिक कौन हैं?

अर्शदीप सिंह ने अब तक 13 टी20 इंटरनेशनल, 6 फर्स्ट क्लास, 17 लिस्ट और 64 टी20 मैच खेले हैं. पंजाब के लिए उन्होंने 6 फर्स्ट क्लास मैच में 24.71 की औसत से 21 विकेट चटकाए हैं. क्रिकेट के इस सबसे लम्बे प्रारूप में उनका इकॉनमी रेट 2.87 का रहा है. 

यह भी पढ़ें: कौन हैं Vaibhav Arora?

अर्शदीप सिंह ने अब तक भारतीय टीम के लिए 13 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 8.14 की इकॉनमी से रन खर्चे हैं और 19.78 की औसत से 19 विकेट चटकाए हैं. एशिया कप 2022 के सुपर-4 मुक़ाबले में पाकिस्तान के खिलाफ उनका एक ड्रॉप कैच काफी चर्चा में रहा था.