टाटा ग्रुप (Tata Group) के पूर्व चेयरमैन और उद्योगपति साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) के निधन से पूरा उद्योग जगत शोक में डूब गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साइरस मिस्त्री का पालघर के पास सड़क हादसे में निधन हुआ. जिस मर्सिडीज गाड़ी से ये हादसा हुआ उसमें साइरस मिस्त्री समेत कुल 4 लोग सवार थे. दो लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी बाकी के 2 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. न्यूज एजेंसी एएनआई की मानें तो साइरस की कार मुंबई से सटे पालघर में एक डिवाइडर से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई. अब आपके मन में ये जानने की इच्छा भी उत्पन्न हो रही होगी कि साइरस मिस्त्री भारत के इतने सफल उद्योगपति कैसे बने तो चलिए आपको उनकी सफलता की कहानी बताते हैं.

यह भी पढ़ें: साइरस मिस्त्री किन विवादों के चलते रतन टाटा के साथ सुर्खियों में रहे? जानें

टाटा कंपनी को संभालने का मिला था मौका

साइरस मिस्त्री भारतीय बिजनेस जगत की एक जानी मानी हस्ती थे. वह टाटा संस के साथ सीधे जुड़े थे. साल 2012 में रतन टाटा की जगह पर साइरस मिस्त्री को टाटा संस का चेयरमैन बनाया गया था हालांकि सिर्फ 4 साल बाद ही उन्हें इस पद से अचानक से हटा दिया गया. गौरतलब है कि टाटा संस में शापूरजी पल्लोनजी समूह की 18.37 फीसदी हिस्सेदारी है. विवादों के बाद टाटा समूह ने टाटा संस में शापूरजी पल्लोनजी समूह की हिस्सेदारी खरीदने की पेशकश की थी जिसे शापूरजी पल्लोनजी समूह ने खारिज कर दिया था.

पल्लोनजी शापूरजी मिस्त्री के बेटे थे साइरस मिस्त्री

साइरस मिस्त्री आमतौर पर मीडिया से दूर रहते थे. वह अरबपति उद्योगपति पल्लोनजी शापूरजी मिस्त्री के बेटे थे. बता दें कि पल्लोनजी शापूरजी मिस्त्री के 4 बच्चों में साइरस सबसे छोटे थे. उनका जन्म आयरलैंड में हुआ था. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साइरस के पिता ने एक आयरिस महिला के साथ शादी की थी. शादी के बाद वह आयरलैंड में ही बस गए थे. उन्हें वहां की नागरिकता भी मिल गई और फिर आयरलैंड में ही साइरस मिस्त्री का जन्म हुआ.

यह भी पढ़ें: Cyrus Mistry Net Worth: जानें कितनी है साइरस मिस्त्री की कुल संपत्ति

कई देशों में फैला है उद्योग

साइरस मिस्त्री एक तेज-तर्रार और कुशल बिजनेसमैन थे. साइरस को विरासत में एक समृद्ध और बड़ा कारोबार मिला था. उनके पिता पल्लोनजी मिस्त्री समूह का कारोबार भारत समेत कई और देशों में फैला हुआ है. शापूरजी पल्लोनजी समूह का गारमेंट, रियल एस्टेट के साथ-साथ हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र में काफी बड़ा और फैला हुआ कारोबार है. बता दें कि शापूरजी पल्लोनजी समूह में शापूरजी पल्लोनजी इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन, फॉर्ब्स टैक्सटाइल्स, गोकाक टैक्सटाइल्स, यूरेका फॉर्ब्स, एफकाॅन्स इंफ्रास्ट्रक्चर समेत कई नाम शुमार हैं.

यह भी पढ़ें: साइरस मिस्त्री के निधन पीएम मोदी समेत इन दिग्गज नेताओं ने जताया दुख

शापूरजी पल्लोनजी समूह को नई ऊंचाइयों पर लेकर गए थे साइरस

प्रभात खबर की रिपोर्ट के अनुसार, साइरस मिस्त्री ने लंदन बिजनेस स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की थी. उनका जन्म 1968 में हुआ था. वह अपने पिता की कंपनी के साथ 1991 में जुड़े थे. साइरस अपने बिजनेस आइडिया और काम करने के अंदाज के चलते जल्दी ही अपनी कंपनी को ऊंचाइयों पर ले गए. साइरस की योग्यता को देखते हुए उन्हें 1994 में शापूरजी पल्लोनजी ग्रुप का डायरेक्टर बना दिया था. इसके बाद सायरस ने पश्चिम एशिया, अफ्रीका और भारत में भी कई कीर्तिमान बनाए.