अमेरिका (America) के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की पहली पत्नी इवाना ट्रम्प (Ivana Trump) का गुरुवार (14 जुलाई) को निधन हो गया. इस बात की जानकारी डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफार्म से दी. बताया जा रहा है कि इवाना ट्रम्प (Ivana Trump) का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ है. वह 73 वर्ष की थीं और 3 बच्चों की मां भी थीं.

यह भी पढ़ें: Britain PM: ऋषि सुनक ने दूसरे दौर का चुनाव भी जीता, एक उम्मीदवार बाहर

परिवार का आया बयान

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इवाना ट्रंप डोनाल्ड जूनियर, इवांका और एरिक ट्रंप की मां थीं. आजतक न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, एरिक ट्रंप ने अपनी मां के निधन पर कहा कि हमारी मां एक अविश्वसनीय महिला थीं. व्यपार में एक हैसियत रखती थीं. एक विश्व स्तरीय एथलीट, एक सुंदर महिला और देखभाल करने वाली मां और दोस्त का आज निधन हो गया.

डोनाल्ड ट्रंप ने भी शेयर किया खबर

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इवाना ट्रंप के निधन पर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रुथ सोशल पर लिखा, मुझे उन सभी को यह बताते हुए अधिक दुख हो रहा है कि आज इवाना ट्रंप का निधन हो गया. ट्रंप ने कहा आगे लिखा, वे एक सुंदर और अद्भुत महिला थीं, जिन्होंने एक महान और प्रेरणादायक जीवन जीया.

यह भी पढ़ें: कौन हैं बिनोद? ‘पंचायत’ का किरदार अब बना मीम मटेरियल

ट्रंप के बाद की थी दो और शादी

डोनाल्ड ट्रंप से तलाक (Divorce) हो जानें के बाद इवाना ट्रंप ने वर्ष 1992 में एक इंटरव्यू के दौरान ओपरा विनफ्रे से कहा कि मैं अब पुरुषों को अपने पर हावी नहीं होने दूंगी. डोनाल्ड ट्रंप के साथ इवाना ट्रंप 1992 में तलाक हो चुका था.

यह भी पढ़ें: भारत में Monkeypox ने दी दस्तक, इस राज्य में आया पहला मामला

डोनाल्ड ट्रंप से तलाक हो जाने के बाद इवाना ने दो और शादी की. वर्ष 1995 में सबसे पहले इतालवी व्यवसायी रिकार्डो माज़ुचेली से शादी की जिनसे उन्होंने दो साल बाद तलाक ले लिया. फिर उसके बाद 2008 में रोसानो रुबिकोंडी से शादी की. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, इतालवी मॉडल और एक्टर रुबिकोंडी इवाना से 20 वर्ष छोटे थे.

यह भी पढ़ें: World Youth Skills Day 2022: विश्व युवा कौशल दिवस का इतिहास और महत्व जानें

इवाना का जन्म चेकोस्लोवाकिया के गॉटवाल्डोव शहर में 20 फरवरी, 1949 को हुआ था. उस समय वहां पर कम्युनिस्ट शासन था. इवाना की पढ़ाई-लिखाई के दौरान उनकी मुलाकात डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) से हुई. इसके बाद दोनों ने वर्ष 1977 में दोनों ने शादी कर ली थी.