ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) के इस्तीफे के बाद से देश में नए प्रधानमंत्री के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने चुनाव प्रक्रिया के दौरान दोनों राउंड में जीत हासिल कर ली है. ऐसा करके वह ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की दौड़ में सबसे आगे नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः दलेर मेहंदी को 2 साल की सजा, 2003 के मानव तस्करी मामले में गिरफ्तार

न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, ऋषि सुनक ने 101 मतों से बढ़त बनाई. उनके बाद दूसरे नंबर पर रहे कनिष्ठ व्यापार मंत्री पेनी मोर्डोंट. उन्होंने 83 मत हासिल किए. वहीं, विदेश सचिव लिज ट्रस को 64 वोट प्राप्त हुए. इनके अलावा अटॉर्नी जनरल सूएला ब्रेवरमैन 27 मतों के साथ बाहर हो गई. अगर विधायक टॉम तुंगेदत की बात करें तो उन्हें 32 वोट मिले और केमी बडेनोच को 49 वोट.

यह भी पढ़ेंः देश की ये सबसे बूढ़ी ट्रेन आज भी लोगों की सेवा में लगी हुई है, जानें खासियत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऋषि सुनक को बुधवार को हुए पहले दौर के मतदान में कंजर्वेटिव सांसदों का बड़ा समर्थन प्राप्त हुआ था. ऋषि सुनक बोरिस जॉनसन की सरकार में वित्त मंत्री थे. उनके इस्तीफे की वजह से ही जॉनसन के इस्तीफे को ट्रिगर करने में मदद मिली. पार्टी के 358 संसद सदस्यों में से 88 ने ऋषि सुनक को सपोर्ट किया. उसके बाद पेनी मोर्डोंट को 67 वोट मिले और वह दूसरे नंबर पर रहे. इनके अलावा लिज ट्रस 50 वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहे. 

यह भी पढ़ेंः Sri Lanka Crisis: आखिरकार गोटबाया राजपक्षे ने दिया इस्तीफा

बता दें कि पहले राउंड यानी एलिमिनेशन राउंड में जिस उम्मीदवार को 30 से कम वोट मिलते हैं उसका एलिमिनेशन हो जाता है. यानी कि वो उम्मीदवार प्रधानमंत्री बनने की रेस से बाहर हो जाता है. ब्रिटेन के अलिखित संविधान के अनुसार, ब्रिटेन में प्रधानमंत्री के लिए केवल वे ही उम्मीदवार दूसरे दौर में जा सकते हैं जिनके पास कम से कम 30 सांसदों का समर्थन होता है. इस वोटिंग से पहले सभी उम्मीदवारों ने 12-12 मिनट के भाषण में कंजर्वेटिव पार्टी के सांसदों के सामने अपनी उम्मीदवारी की जोरदार पैरवी की थी.