Donald Trump Twitter Account: अमेरिका (America) के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की ट्विटर पर वापसी हो गई है. कंपनी ने 22 महीने बाद ब्लू टिक के साथ ट्रंप के अकाउंट को फिर से एक्टिवेट कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार, एक दिन पहले ट्विटर के नए मालिक इलॉन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकाउंट पर से बैन हटाने के लिए एक पोल कराया था. इस पोल में 1.50 करोड़ से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया. इसमें 51.8 फीसदी लोगों ने ट्रंप की ट्विटर (Twitter) पर वापसी को लेकर सहमति जताई और 48.2 फीसदी लोग इससे असहमत थे.

यह भी पढ़ें: Saudi Arabia सरकार ने भारतीयों के लिए लिया बड़ा फैसला, Visa लेने में मिलेगी राहत

मस्क ने अपने ट्विटर पोल में लोगों से राय ली थी कि क्या राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के ट्विटर अकाउंट को बहाल किया जाना चाहिए? लेकिन इस पोल को लेकर कई यूजर्स मस्क पर भड़क गए. लेकिन ट्रंप की वापसी के पक्ष में अधिक वोट पड़े.

यह भी पढ़ें: Elon Musk ने बताया वेट लॉस का सीक्रेट, Twitter मालिक ने कम किया 13 किलो वजन

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्वीटर अकाउंट रिस्टोर होते ही उनके फॉलोअर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. जिस समय उनका अकाउंट रिस्टोर किया गया. ट्वीटर पर उनके 2.3 लाख फॉलोअर थे. लेकिन कुछ ही मिनटों में उनके फॉलोअर बढ़कर 10 लाख से अधिक हो गए.

यह भी पढ़ें: चीन ने बनाई हवा में चलने वाली ऐसी शानदार ट्रेन, वीडियो देख आप भी चाहेंगे बैठना

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका के कैपिटल हिल में हिंसा के बाद डोनाल्ड ट्रंप का अकाउटं बैन कर दिया गया था.ट्रंप ने अपना लास्ट ट्वीट 8 जनवरी 2021 को किया था. इस ट्ववीट में उन्होंने कहा था कि जिन लोगों ने भी उनसे पूछा है उन्हें वे बताना चाहते हैं कि वे 20 जनवरी को होने जा रहे प्रोग्राम में शामिल नहीं होंगे.

यह भी पढ़ें: क्या है G20 Summit? जी20 के सदस्य देश कौन-कौन से हैं

डोनाल्ड ट्रंप दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर भी हुए थे बैन

ट्विटर के अलावा दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ने डोनाल्ड ट्रंप को बैन कर दिया दिया था. इसके बाद उन्होंने अपना सोशल मीडिया ऐप Truth Social लॉन्च किया था.