अक्सर जब भी हमारे मोबाइल पर किसी नए नंबर से
कॉल आता है. तो हम उसके बारे में पता लगाने के लिए पॉपुलर ऐप Truecaller का इस्तेमाल
करते हैं. जिस पर वह उससे संबंधित नाम की जानकारी दे देता है. इससे हमें काफी
फायदा होता है और स्पैम कॉल का पता चलने से समय बचता है और हमारी सुरक्षा भी होती
है. सोचिए अगर आपको बिना किसी ऐप की मदद के ही कॉलर से जुड़ी सारी डिटेल्स मिल
जाएं तो कितना अच्छा हो. तो आपको बता दें कि TRAI इस पर काफी तेजी से काम कर रहा है. तारीख का
बता पाना मुश्किल है लेकिन यह सुविधा जल्द ही लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया जा
रहा है.

यह भी पढ़ें:Android यूजर्स के लिए जारी हुआ Alert! ये ऐप्स बन सकते हैं आपके लिए खतरा

TRAI इस फीचर पर कर
रहा है काम

TRAI (टेलीकॉम
रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया) के द्वारा पहचान क्लियर करने वाले इस
फीचर पर काफी तेजी से काम किया जा रहा है. इस फीचर के आ जाने से देश के सभी
स्मार्टफोन यूजर्स सुरक्षित हो सकेंगे. TRAI के अधिकारियों की मानें तो उनका कहना
है कि हम ऐसा फीचर लाना चाह रहे हैं. जिसमें सर्विस प्रोवाइडर्स को यह अनुमति दे दी जाएगी कि वो कॉल करने वाले की
ओरिजिनल आईडी के बारे में जानकारी डिस्पले पर उपलब्ध करा सकेंगे.

यह भी पढ़ें:WhatsApp जल्द ला सकता है ये शानदार फीचर,एक ही अकाउंट से चलेंगे दो मोबाइल!

डिस्पले पर शो होंगी KYC डिटेल्स

TRAI का यह फीचर केवायसी (KYC) डिटेल्स के
आधार पर जानकारी डिस्पले पर शो करेगा. यह नया कॉलर आईडी फीचर यूजर्स की परमिशन के
साथ ही काम करेगा और अनिवार्य नही रखा जाएगा. टेलीकॉम कंपनियों के सब्सक्राइबर्स
को यह चुनने की आजादी दी जाएगी कि वह अपना नाम डिस्पले पर चाहते हैं कि नहीं.

यह भी पढ़ें:Online Dating Apps का इस्तेमाल करते हैं? तो जानें धोखाधड़ी से बचने के टिप्स

फीचर जल्द ही आने की संभावनाएं

इस फीचर को आने में कितना समय लग सकता है इसकी
कोई सटीक जानकारी अभी तक Trai की
तरफ  से नहीं दी गई है. लेकिन माना जा रहा
है कि Trai इस पर वर्क कर रहा है और जल्द से जल्द लाने के
प्रयास में है. इस फीचर के आ जाने से उन लोगों को भी आराम हो जाएगा जो Truecaller जैसे ऐप्स का
इस्तेमाल करना नहीं जानते हैं.