कई बार हम बिना ऐप को जाचें परखे डाउनलोड कर
लेते हैं और वह हमारे लिए बहुत बड़ा खतरा साबित हो जाता है. जी हां कई तरह के ऐप्स
आपके मोबाइल में इंस्टॉल हो जाने के बाद आपकी निजी जानकारी इधर से उधर करने के साथ
साथ आपका अकाउंट तक खाली करा सकते हैं. इसी क्रम में Android स्मार्टफोन
यूजर्स के लिए एक बार फिर से चेतावनी जारी की गई है. इस बार Android यूजर्स को 8
मैलिशियस ऐप्स से सावधान रहने की सलाह दी गई है. हालांकि यूजर्स की सुरक्षा को
देखते हुए, Google ने इन
ऐप्स को Play Store से रिमूव कर दिया
है.

यह भी पढ़ें:Microsoft ने जारी किया Alert, Unknown ऐप्स से एंड्रॉयड यूजर्स रहें सावधान

माना जा रहा है कि अभी भी कई यूजर्स के मोबाइल
में ये ऐप्स मौजूद हो सकते हैं. जिन यूजर्स ने इन ऐप्स को डाउनलोड किया था. इन
ऐप्स के APK वर्जन
भी गूगल पर उपलब्ध हैं. जिसके चलते इसको लेकर फ्रेंच रिसर्चर Maxime Ingrao ने वार्निंग देते
हुए जानकारी दी है. आपको उन ऐप्स की पूरी लिस्ट के बारे में बता रहे हैं, जिनको आप
अपने Android स्मार्टफोन
से जल्द से जल्द डिलीट कर दें. वरना ये ऐप्स आपके फोन से पर्सनल डेटा और दूसरी
डिटेल्स चोरी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:WhatsApp पर मीडिया प्रॉब्लम से हैं परेशान, तुरंत इस तरीके से कर लें ठीक

मैलेशियस ऐप्स की इस लिस्ट में –

Vlog Star Video Editor ऐप.

Creative 3D Launcher.

Funny Camera ऐप.

​Wow Beauty Camera.

Gif Emoji Keyboard.

Razer Keyboard &
Theme.

​Freeglow Camera.

​Coco camera v1.1.

शामिल हैं. वहीं आपको बता दें कि अगर आपको
आपके स्मार्टफोन में ऐसा कोई भी ऐप नजर आ रहा है, तो तुरंत उसे अनइंस्टॉल कर दें.
वरना यह आपके लिए बड़ा खतरा बन सकता है. वहीं आपको बता दें कि इस के साथ साथ चिंता
की बात यह है कि इस ऐप को अब तक करोड़ों लोग डाउनलोड कर चुके हैं. अगर जल्द से
जल्द वह इन ऐप्स को नहीं हटाते हैं, तो यह उनके लिए दिक्कत पैदा कर सकता है.