आज के समय में सबकुछ डिजिटली हो गया है. पैसों का लेन-देन, बिजनेस, नौकरी और डेटिंग…ये सबकुछ डिजिटल मीडिया और इंटरनेट पर आपको मिल जाएगा. इससे लोगों की जिंदगी आसान हो गई है और इसमें खाना मंगाना हो, कपड़े खरीदने हो या फिर दुनिया की कोई भी चीज खरीदनी है तो ऑनलाइन का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे ही बहुत से लोग Online Dating Apps का इस्तेमाल करते हैं और Online Dating Scams में फंस जाते हैं. इस चक्कर में जो लोग फंस जाते हैं उनके साथ धोखाधड़ी हो जाती है. इससे बचने के उपाय या टिप्स आपको जानने चाहिए.

यह भी पढ़ें: पेट्रोल पंप पर कार्ड से तेल डलवाने वाले हो जाएं सावधान, पलक झपकते ही हो जाएगा ATM खाली

Online Dating Apps के धोखाधड़ी से बचें

सतर्कता से प्रोफाइल बनाएं: किसी भी ऐप पर डेटिंग प्रोफाइल बनाने से पहले कई चीजों का ध्यान रखना चाहिए. आइ़डी बनाते समय पर्सनल चीजें शेयर ना करें जैसे ईमेल आईडी, सोशल मीडिया हैंडल, फोन नंबर, दूसरी आईडीज. अगर दोस्ती अच्छी हो जाए तो सोच-समझकर पर्सनली कर सकते हैं.

फोटो सिक्योर रखें: सोशल मीडिया या डेटिंग ऐप्स पर फोटोज शेयर करते समय सिक्योरिटी का ध्यान रखा करें. ऐसा करने से कोई भी आपके फोटोज डाउनलोड कर सकता है और मिसयूज हो सकता है.

यह भी पढ़ें: PM Awas Yojana से जुड़े ये नियम जान लीजिए, वरना निरस्त हो जाएगा आवंटन

ना कहना सीखें: डेटिंग ऐप्स में अगर कोई संदेह हो तो साफतौर पर नहीं कह दें. अगर आपको कोई नहीं समझ आ रहा है और कोई पीछे पड़ा है तो उसे ना भी कह सकते हैं.

मिलने से पहले सोच लें: अगर डेटिंग ऐप्स में आपकी ट्विनिंग अच्छी बैठ जाती है और आप मिलने का प्लान बनाते हैं तो पहले अच्छे से समय लें. कुछ ही दिनों में मिलने का प्लान भूलकर भी नहीं बनाएं.

किसी भी हड़बड़ी से बचें: ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स पर पार्टनर की तलाश में अक्सर लोग हड़बड़ी कर जाते हैं. इंटीमेट सीन बनाने के चक्कर में पैसों का लेन-देन करने लगते हैं जो पूरी तरह से गलत होता है

यह भी पढ़ें: एन बीरेन सिंह दूसरी बार बनेंगे मणिपुर के CM, BJP विधायक दल के चुने गए नेता