World Suicide Prevention Day: ईश्वर ने इंसान का जीवन बहुत ही नसीब से दिया है और इस जीवन को लेने का हक भी सिर्फ उन्हें है. लेकिन बहुत से लोग अपने जीवन के संघर्षों से हारकर मौत को गले लगा लेते हैं और इसे अकाल मृत्यु या अनिश्चित मृत्यु के नाम से भी जाना जाता है. आमतौर पर लोग खुद से स्वीकार की गई मृत्यु को आत्महत्या (Suicide) कहते हैं. आत्महत्या करना हर धर्म में गुनाह माना जाता है और ऐसा करने से इंसान का जीवन समय से पहले समाप्त हो जाता है. ऐसे में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने हर साल 10 सितंबर को विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस (World suicide prevention day) मनाने का अनुरोध UN से किया और इसे स्वीकृत कर लिया गया. इस दिन को मनाने का उद्देश्य क्या है, इसका स्लोगन क्या है, चलिए आपको सभी जानकारी विस्तार में देते हैं.
यह भी पढ़ें: Rocky aur Rani Ki Prem Kahani on OTT: ‘रॉकी-रानी की प्रेम कहानी’ को ओटीटी पर कहां और कैसे देखें? यहां जानें
क्यों मनाया जाता है विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस? (World Suicide Prevention Day)
साल 2003 में इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर सुसाइड प्रिवेंशन (IASP) पहली बार 10 सितंबर को आत्महत्या रोकथाम दिवस मनाया था. इस इवेंट को वर्ल्ड फेडरेशन फॉर मेंटल हेल्थ और वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन ने स्पॉन्सर कराया था. वैश्विक मंच पर ऐसी पहल की खूब सराहना हुई और इसके बाद इसे UN ने साल 2004 में औपचारिक रूप से मनाए जाने की घोषणा हुई. इसे सबसे पहले औपचारिक रूप से WHO ने मनाया था. तब से हर साल 10 सितंबर को दुनियाभर में वर्ल्ड सुसाइड प्रिवेंशन डे मनाते हैं. इसका उद्देश्य है कि आत्महत्या के प्रति लोगों को जागरुक किया जाए. एक रिपोर्ट के मुताबिक, हर साल लाखों लोग सुसाइड करते हैं जिसमें युवाओं की संख्या ज्यादा है. उन्हें इन चीजों से बचाना और इसके प्रति जागरुक करना ही ऑर्गनाइजेशन का मुख्य उद्देश्य है.
विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस 2023 थीम क्या है? (World Suicide Prevention Day 2023 Theme)
विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस की हर साल थीम बदली जाती है. इस साल की विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस 2023 थीम क्रिएटिंग होप थ्रू एक्शन (Creating hope through action) है. इसका मतलब है कि कार्यवाई के माध्यम से आशा पैदा करना. इस दिन भारत समेत कई दूसरे देशों में जगह-जगह कैंप लगते हैं या नुक्कड़ नाटक किये जाते हैं. लोगों को आत्महत्या से बचना, समझाना, रोकना एकमात्र इस दिन का उद्देश्य है. अगर किसी को कोई परेशानी है तो किसी दोस्त, किसी खास या डॉक्टर्स से परामर्श लें लेकिन सुसाइड जैसा अपराध बिल्कुल ना करें.
यह भी पढ़ें: Gadar 2 Box Office Collection Day 30: एक महीने में ‘गदर 2’ ने कितनी कमाई की? जानें फिल्म ने अभी कितनी कमाई की