ऑनलाइन लेनदेन (Online Transaction)  बढ़ने के साथ-साथ ऑनलाइन फ्रॉड (Online Fraud) के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. अब ऐसी कोई जगह नहीं बची हैं जहां पर साइबर अपराधी सक्रिय न हो. नोएडा में पुलिस अधिकारियों ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा जो पेट्रोल पंप पर एटीएम (ATM) कार्ड से तेल का भुगतान करने वाले लोगों का कार्ड क्लोन कर उनके खाते से पैसे निकालने का काम करते थे.

यह भी पढ़ें: PM Awas Yojana से जुड़े ये नियम जान लीजिए, वरना निरस्त हो जाएगा आवंटन

गिरोह में शामिल ठग स्कैनर मशीन से एटीएम कार्ड को स्कैन करके उसका क्लोन बना लेते थे. फिर ग्राहक द्वारा डाले जाने वाले पासवर्ड को भी चोरी या कैमरे की सहायता से देख लेते थे और फिर खाते से सारे पैसे उड़ा लेते थे. पकड़े गए आरोपियों ने कहा कि उनके गिरोह के कई सदस्य नोएडा सहित एनसीआर के कई शहरों में पेट्रोल पंपों पर सेल्समैन का काम कर रहे हैं. पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ा है जबकि कई सदस्य अभी भी फरार हैं.

यह भी पढ़ें: एन बीरेन सिंह दूसरी बार बनेंगे मणिपुर के CM, BJP विधायक दल के चुने गए नेता

जानिए ठग कैसे लगाते थे चूना

नोएडा पुलिस ने बताया कि एक सूचना के आधार पर 3 लोगों को 14 मार्च को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पूछताछ में ठगों ने बताया कि पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने वाले लोग जब भुगतान करने के लिए सेल्समैन को अपना एटीएम कार्ड देते थे तो आरोपी अपने पास रखी स्कैनर मशीन से एटीएम कार्ड को स्कैन कर लेते और फिर उसकी मदद से एटीएम का क्लोन तैयार कर लेते. आरोपी कार्डधारक द्वारा भुगतान करते समय एटीएम कार्ड का पिन कोड डाला जाता था तो उसे भी देख लेते थे. वे जानबूझकर उससे एक से ज्यादा बार कोड डालने को कहते या फिर उस जगह पर खड़ा रखते जहां वह कैमरे में कोड डालते हुए नजर आए.

यह भी पढ़ें: Bank Holidays In April 2022 : अप्रैल महीने में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें लिस्ट

मुंबई, कोलकाता में निकाले पैसे

आरोपियों ने बताया कि एटीएम कार्ड का क्लोन बनाने के लिए मुंबई, महाराष्ट्र और कोलकाता में रहने वाले अपने दोस्तों के माध्यम से पीड़ितों के खाते से पैसे निकाल लेते थे. पूछताछ के दौरान पुलिस को ये भी पता चला कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के कई पेट्रोल पंपों पर सेल्समैन के रूप में इस तरह के ठग काम कर रहे हैं जो आम लोगों के एटीएम कार्ड का क्लोन तैयार कर उनके खाते से सारे पैसे निकालने का अपराध कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: ई-श्रम के लिए रजिस्ट्रेशन कराने से पहले जानें ये जरूरी बात,वरना खाते में नहीं आएंगे पैसे