आज के दौर में इतनी महंगाई बढ़ती जा रही है कि
लोग बचत करने की सोच तक नहीं पाते हैं. ऐसे में उन्हें चिन्ता होती है कि वह अपने बच्चों
का भविष्य कैसे सिक्योर करें. यह ज्यादातर पैरेंट्स की बड़ी समस्या है. तो ऐसे में
आप पोस्ट ऑफिस (Post Office) में खाता खुलवाकर वहां चल रहीं कई योजना का फायदा उठा सकते हैं. तो
चलिए आपको बताते हैं कि आप कि इस समस्या हल पोस्ट ऑफिस से कैसे निकल सकता है.

यह भी पढ़ें:Post Office की इस योजना से हर महीने कमा लेंगे 5000 रुपये, जानिए डिटेल्स

पोस्ट ऑफिस में समय समय पर कई ऐसी योजनाएं आती
रहती हैं जिनका लाभ लेकर आप अपनी इस समस्या से निजात पा सकते हैं. आपको बता दें कि
पोस्ट ऑफिस में हर वर्ग के लिए अलग अलग तरह की तमाम योजनाएं हैं. यदि आप पैसा बचाकर
मुनाफा कमाना चाह रहे हैं तो इसके लिए आपको पोस्ट ऑफिस का MIS अकाउंट ओपन कराना होगा यह आपके लिए काफी अच्छी स्कीम
साबित हो सकती है. मान लीजिए अगर आप चार लाख रुपये खाते में जमा करा देते हैं तो आपको
हर माह उसका 2200 रुपये के आसपास ब्याज मिलना शुरू हो जाएगा.

यह भी पढ़ें:बच्चे का 10 साल की उम्र में खुलवा दें खाता, मिलेंगे 25000 रुपये

खाता खोलने से पहले इन बातों को जानना है जरूरी

– आप इस खाते का लाभ उठाने के लिए देश के
किसी पोस्ट ऑफिस में जा सकते हैं और वहां अपना खाता खुलवा कर इस योजना का लाभ उठा
सकते हैं. वहीं इस खाते में मिनिमम बैलेंस हजार रुपये होना अनिवार्य किया गया है.
खाते को एक्टिव रखने के लिए इसे मेंटेन रखना खाताधारक के लिए बहुत जरूरी होता है.

– आप अकाउंट में ज्यादा से ज्यादा कितनी
रकम रख सकते हैं, यह करंट लिमिट पोस्ट ऑफिस से आपको बता दी जाएगी.

यह भी पढ़ें:पोस्ट ऑफिस की शानदार स्कीम 10 हजार करें जमा, करीब 16 लाख रुपये पाएं रिटर्न

– वर्तमान समय में इस योजना के तहत आपको 6.6
% ब्याज दिया जाता है.

– वैसे तो कोई भी इस खाते को खुलवा सकता
है, लेकिन बच्चों के मामले में उसकी उम्र 10 साल से ज्यादा होनी चाहिए.

– इस योजना का मैच्योरिटी टाइम 5 वर्ष
होता है.