पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS) एक सरकारी स्मॉल सेविंग स्कीम है. इसमें निवेशक को हर महीने एक तय रकम प्राप्त होती है. पोस्ट ऑफिस (Post Office) की इस योजना में किसी तरह का जोखिम भी नहीं होता है. चलिए आपको बताते हैं कि इस योजना के तहत कितना ब्याज मिलता है.

यह भी पढ़ेंः पोस्ट ऑफिस की शानदार स्कीम 10 हजार करें जमा, करीब 16 लाख रुपये पाएं रिटर्न

पोस्ट ऑफिस (Post Office) की इस योजना के तहत अकाउंट में सिंगल या ज्वाइंट अकाउंट के तहत एक साथ पैसे जमा किए जाते हैं. सालाना मिलने वाले ब्याज के बाद उस राशि को हर महीने आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है. मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, इस योजना का लॉक इन पीरियड 5 वर्ष का है. उसके बाद आप इसे 5 साल के लिए आगे बढ़ा सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः मात्र 1000 रुपये से शुरू कर सकते हैं इस योजना में बचत, डबल हो जाएग पैसा

जानिए कितना मिलता है बयाज

पोस्ट ऑफिस मंथली स्कीम में 6.6 प्रतिशत सालाना ब्याज दिया जाता है. अगर किसी निवेशक ने इसमें ज्वाइंट अकाउंट के तहत 9 लाख रुपये का निवेश किया है तो सालाना 6.6 फीसदी की दर से उसे 59,400 रुपये मिलेंगे. इस लिहाज से उसे एक महीने में 4,950 रुपये मिलेंगे. आप इस ब्याज को हर महीने प्राप्त कर सकते हैं. बता दें कि ये सिर्फ ब्याज की राशि है. आपका मूलधन वैसे का वैसा ही रहेगा.

यह भी पढ़ेंः मोटी कमाई के लिए घर में खोलें Post Office, खर्च करना होगा केवल 5 हजार

जानिए कितना कर सकते हैं निवेश

पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम के तहत आप सिंगल और ज्वाइंट दोनों अकाउंट खोल सकते हैं. इसमें सिंगल अकाउंट के लिए अधिकतम 4.5 लाख रुपये और ज्वाइंट अकाउंट के लिए अधिकतम 9 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः अगर आपने PO बजत खाता से लिंक नहीं कराया ये अकाउंट तो रूक जाएगा ब्याज

मैच्योरिटी के बारे में जानें

इस योजना का मैच्योरिटी पीरियड 5 वर्ष का होता है. इसके बाद आप या तो बंद कर सकते हैं या फिर आगे भी बढ़ा सकते हैं. अगर मैच्योरिटी से पहले ही खाताधारक की मृत्यु हो जाती है तो अकाउंट बंद हो जाएगा और पैसे नॉमिनी को दे दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ेंः Post Office की इस धाकड़ स्कीम से झट से डबल होंगे आपके पैसे, जानिए डिटेल्स

जानिए कौन कर सकता है इस योजना में निवेश

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है. कोई भी व्यक्ति जो 18 वर्ष से ज्यादा उम्र का हो वह इस योजना के तहत अपना खाता खुलवा सकता है और फिर उस में निवेश कर सकता है.