दुनिया
में हर कोई खूब पैसा कमाने का सपना देखता है. लेकिन सबका ये सपना साकार नहीं हो
पाता है. क्योंकि कहावत है कि पैसा पैसे को खींचता है. बड़े बड़े लोग शेयर मार्केट
में पैसा लगाते हैं और अच्छा खासा रिटर्न उठाते हैं. लेकिन शेयर मार्केट हर किसी
के बस की बात नहीं है क्योंकि इसमें जितना लाभ है उतना ही जोखिम भी होता है. तो आज
हम आपके लिए पोस्ट ऑफिस (Post Office) से जुड़ी एक ऐसी स्कीम लेकर आएं हैं, जिसमें जोखिम भी
शून्य है और आपके इन्वेंस्टमेंट का अच्छा रिटर्न भी आपको मिलेगा.

यह भी पढ़ें:मात्र 1000 रुपये से शुरू कर सकते हैं इस योजना में बचत, डबल हो जाएग पैसा

इस
जबरदस्त स्कीम को पोस्ट ऑफिस RD डिपॉजिट के नाम से जाना जाता है. यह सरकार की एक
गारंटीड योजना है. यह छोटी किस्तों के संग बेहतर ब्याज देने वाली योजनाओं में से
एक है. जिसमें आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है और आपको उसका रिटर्न भी
अच्छा मिलता है. आप इस योजना की शुरुआत 100 रुपये से कर सकते हैं और इसमें अधिकतम लिमिट
की कोई बाध्यता नहीं है तो आप जितना चाहें एमाउंट इन्वेस्ट करके एक निश्चित अवधि
के बाद ब्याज के साथ उठा सकते हैं.

यह भी पढ़ें:Post Office में अब मिलेंगे ट्रेंन टिकट, जानें किसे मिलेगा फायदा

पोस्ट ऑफिस की 5 साल निवेश स्कीम

पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम काफी सफल स्कीम (Scheme) मानी
जाती है. इसमें जो आप का पैसा जमा करने का खाता खोला जाता है वह पांच साल के लिए
खोला जाता है. हालांकि इसमें अगर आप पांच साल के अंदर भी इसको तोड़ना चाहते हैं तो
यह सुविधा भी आपको दी जाती है. लेकिन उसी हिसाब से आपका ब्याज कैल्कुलेट कर के
आपको दे दिया जाएगा. लेकिन अगर आप फुल और अच्छा रिटर्न लेना चाहते हैं तो आपको इसे
पांच साल तक चलाना होगा ताकि आप इस स्कीम का पूरा लाभ उठा सकें.

यह भी पढ़ें:Post Office ग्राहकों को मिलेगी पैसों से जुड़ी ये गजब सर्विस, जानें डिटेल्स

बता दें कि इस स्कीम के अंतर्गत अपने कस्टमर को फिलहाल 5.8
परसेंट का ब्याज दिया जा रहा है,
यह नई दर 1 अप्रैल 2020 से लागू हैं. वहीं आपको एक आवश्यक बात
बता दूं कि भारत सरकार द्वारा अपनी सभी छोटी बचत योजनाओं के लिए ब्याज दरें हर
तिमाही पर तय की जाती हैं.

यह भी पढ़ें:मोटी कमाई के लिए घर में खोलें Post Office, खर्च करना होगा केवल 5 हजार

पोस्ट ऑफिस की 10 साल निवेश स्कीम

अब आपको इस स्कीम की जानकारी मोटे मोटे आकड़ों के हिसाब से बता
देते हैं. जिससे आपको लाभ का अंदाजा लगाना आसान होगा. यदि आप 10 हजार रुपये हर
महीने अपने डाकघर के RD एकाउंट में डालते हैं. और आप ऐसा लगातार दस साल तक करते हैं. तो
आपको 10 साल बाद 5.8 परसेंट की ब्याज दर पर लगभग सवा 16 लाख रुपये तक का रिटर्न
मिल सकता है.

यह भी पढ़ें:Post Office की इस धाकड़ स्कीम से झट से डबल होंगे आपके पैसे, जानिए डिटेल्स

 वैसे
तो पोस्ट ऑफिस की इस RD स्कीम पर मिलने वाले ब्याज पर भी टैक्स
लगता है, लेकिन होने वाले पूरे
मैच्योरिटी अमाउंट पर किसी प्रकार का कोई टैक्स नहीं लगाया जाता है. वहीं एक जरुरी
बात जिन निवेशकों की किसी प्रकार की कोई टैक्सेबल इनकम नहीं है, वह लोग फॉर्म 15G
भरकर TDS पर छूट भी प्राप्त कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:Post Office की ये स्कीम्स बनाएंगी मालामाल, जानें कितना मिल रहा मुनाफा