अगर आप भी घर पर बैठे-बैठे परेशान हो चुके हैं और कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये लेख आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईआरसीटीसी (IRCTC) आपके लिए पहाड़ों पर घूमने का एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. इस टूर पैकेज में आप 8 रात/9 दिन सफर का आनंद ले सकेंगे. इस पैकेज में आपको शिमला (Shimla), मनाली (Manali) और चंडीगढ़ (Chandigarh) की सैर कराई जाएगी.

यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश का इकलौता शानदार Beach, घूमने के बाद हो जाएंगे इस जगह के फैन

जी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इस टूर पैकेज में आपके रुकने के लिए पूरी व्यवस्था डीलक्स होटल में होगी. इस पैकेज का नाम ‘ग्लोरी ऑफ हिमालय’ रखा गया है. इस टूर पैकेज में शिमला, मनाली और चंडीगढ़ कवर किया जाएगा. ये पूरा सफर आप ट्रेन से करेंगे. ट्रेन में आपको किसी तरह की कोई परेशानी न हो उसके लिए सारी सुविधा दी जाएगी. इस टूर पैकेज में आपको डिनर और ब्रेकफास्ट की सुविधा भी दी जाएगी.

यह भी पढ़े: तत्काल टिकट बुक करना हुआ आसान, IRCTC के इस ऐप से झटपट होगी Ticket Booking

इस टूर पैकेज की एक और खास बात बता दें कि ये विशेष ट्रेन हर शुक्रवार को चलेगी. इसमें आपको 3 एसी में सफर करने की सुविधा दी जाएगी. वहीं, अगर टूर पैकेज की कीमत की बात करें तो एक व्यक्ति को 27 हजार रुपये का भुगतान करना पड़ेगा.

यह भी पढ़े: IRCTC Tour Package: मात्र 10,090 रुपये में 5 दिन घूमें केरल की वादियां

गर्मी के मौसम में पहाड़ों की सैर करने से अच्छा तो कुछ और हो ही नहीं सकता. ज्यादातर लोग इन दिनों में पहाड़ों पर ही जाना पसंद करते हैं. वहां जाकर लोग तरह-तरह की एक्टिविटीज करते हैं, स्वादिष्ट भोजन करते हैं और अपने दोस्तों परिवार के साथ खूब मौज मस्ती करते हैं. ऐसे में अगर आप भी पहाड़ों पर जाना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी का ‘ग्लोरी ऑफ हिमालय’ पैकेज आपके लिए शानदार रहेगा. इस मौके को हाथ से बिल्कुल न जाने दें.