मॉनसून में दक्षिण भारत ( South India) की सुंदरता देखने लायक होती है.ऐसे में यहां बारिश में घूमने की योजना बना रहे हैं तो केरल (Kerala) एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. इसके लिए आइआरसीटीसी (IRCTC) आपके लिए एक नया टूर कैपेज प्लान लेकर आया है.

यह भी पढ़े: दुनिया की ऐसी 5 जादुई जगहें, जहां रेगिस्तान से मिलता है समुद्र

केरल की एलेप्पी और मुन्नार (Alleppey and Munnar)  खूबसूरत लोकेशन में घूमने के लिए 5 दिन और 6 रातों के इस टूर पैकेज प्लान की शुरुआती कीमत 10,090 रुपये है. केरल टूर के लिए आइआरसीटीसी ने दो तरह के प्लान कंफर्म और स्टैंडर्ड पेश किए गए हैं. आइए जानते हैं क्या है IRCTC का पूरा प्लान और इसके तहत जाना आपके लिए फायदे का सौदा साबित होगा या नहीं.

यह भी पढ़े: देश से विदेश तक भगवान राम के दर्शन कराएगी ये ट्रेन, मात्र इतना होगा किराया

पैकेज का नाम- SHR092 Kerala Hills & Waters

पैकेज की अवधि- 5 रात और 6 दिन

यातायात का साधन – ट्रेन

डेस्टिनेशन – एलेप्पी, मुन्नार

यह भी पढ़े: IRCTC ने लागू किए टिकट बुकिंग के नए नियम, बिना ये काम किए नहीं होगी बुकिंग

यह सुविधाएं मिलेंगी –

1. यात्रियों को रुकने के लिए होटल की सुविधा दी जायेगी. इसके तहत कंफर्म या स्टैंडर्ड दोनों तरह के होटल हैं जिन्हें आप अपने हिसाब से चुन सकते हैं.

2. आपको ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की भी सुविधा मिलेगी.

3. टूर के दौरान कहीं भी आने और जाने के लिए एसी व्हीकल की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी

4. स्टैंडर्ड के लिए स्लीपर क्लास और कंफर्म के लिए 3AC की सुविधा मिलेगी.

5. इस सफर में मुन्नार में 2 रातें और एलेप्पी में एक रात रुकने की सुविधा मिलेगी।

5. एलेप्पी और मुन्नार जाने के लिए एसी से आने-जाने के साथ ब्रेकफास्ट की सुविधा दी जायेगी.

6.आपको इस पूरे सफर के दौरान कभी भी टोल, पार्किंग और जीएसटी (GST) देने की जरूरत नहीं होगी.

यह भी पढ़े: देश के इस अनोखे मंदिर में कपल एक साथ नहीं कर सकते पूजा, मिलती है सजा

इस टूर के लिए इतना शुल्क देना होगा

अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपके लिए 10,090 रुपये देना निर्धारित किया गया है.

कंफर्ट प्लान

सिंगल रूम – 29, 830 रुपये

डबल रूम – 17,240 रुपये

ट्रिपल रूम – 14,300 रुपये

यह भी पढ़े: टॉय ट्रेन जर्नी में होंगे हिमाचल की खूबसूरती के दर्शन, आज ही बना लें प्लान

स्टैंडर्ड प्लान

सिंगल रूम – 27120 रुपये

डबल रूम – 14, 530 रुपये

ट्रिपल रूम – 11,600 रुपये

यह भी पढ़े: गुड़गांव की ये 4 जगह हैं पिकनिक मनाने के लिए बेस्ट, आज ही बनाएं प्लान

टूर पैकेज में कौन सी चीजें होंगी शामिल-

टूर के दौरान लंच,डिनर, फूड ऑन ट्रेन, बोर्डिंग, हार्स राइडिंग, टूर गाइड जैसी सुविधाएं दी जाएंगी.