जब भी रेलवे यात्रा की बात होती है तो सबसे
पहले जिक्र होता है तत्काल टिकट का, जो कि मिलना कितना मुश्किल है यह किसी से छिपा
नहीं है. हर किसी ने कभी न कभी इस समस्या को फेश किया है. लेकिन अब IRCTC ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए
एक नया ऐप लांच किया है. जिसका इस्तेमाल करके आप बेहद ही कम समय में तत्काल टिकट
बुक कर सकेंगे.

भारतीय रेलवे एक ऐसा माध्यम है, जो कि हर वर्ग के यात्रियों के
यात्रा करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण जरिया है. जिसके चलते एक बड़ी संख्या रोजाना
ट्रेनों में सफर करती है. समय समय पर रेलवे द्वारा लोगों की समस्याओं को ध्यान में
रखकर ऐसी व्यवस्थाएं की गई हैं कि लोगों को टिकट लेने में किसी प्रकार की दिक्कत न
हो. वहीं अब रेलवे ने तत्काल टिकट को लेकर भी एक ऐसी ही सुविधा शुरू की है. जिसके
माध्यम से बहुत कम समय में ही आपको तत्काल टिकट मिल जाएगा. दरअसल आपको बता दें, IRCTC ने हाल ही में IRCTC ipay App को लांच किया है.
जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से और बहुत कम समय में तत्काल टिकट पा सकते हैं.

यह भी पढ़ें:Railway Ticket Cancellation Charge: रेलवे के किस टिकट पर कितना वसूला जाता है कैंसिलेशन चार्ज

इन इज़ी स्टेप्स के इस्तेमाल से तुरंत तत्काल
टिकट बुक करें

IRCTC ipay App को खोलें.

आईआरसीटीसी लॉग इन आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल
करके लॉगिन करें.

अपनी यात्रा के रूट का चयन करना होगा.

इसके बाद आपको ट्रेनों को चुनने का ऑप्शन दिया
जाएगा, जिनमें आप टिकट
बुकिंग कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:देश से विदेश तक भगवान राम के दर्शन कराएगी ये ट्रेन, मात्र इतना होगा किराया

इसके बाद आपको पेमेंट के समय IRCTC ipay App के ऑप्शन को सेलेक्ट
करना होगा.

जहां आपको Pay and Book के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

यहां पर आप अपने क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड अथवा यूपीआई के जरिए
पेमेंट कर सकते हैं.

पेमेंट डन होते ही आपका तत्काल टिकट बुक कर
दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें:IRCTC ने लागू किए टिकट बुकिंग के नए नियम, बिना ये काम किए नहीं होगी बुकिंग

क्या है IRCTC का ipay App और इसके फायदे ?

तत्काल टिकट बुकिंग करने के लिए अपने यात्रियों
की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ही IRCTC ने ipay App लांच किया है. जिसमें आपको तुरंत तत्काल टिकट मुहैय्या
करा दिया जाएगा और तो और इस ऐप का सबसे बड़ा फायदा यह भी है कि किसी कारणवश अगर आप
टिकट कैंसल भी करते हैं, तो आपका पैसा तुरंत रिफ्नड भी कर दिया जाएगा. जिससे की यात्रियों
को काफी सुविधा हो जाएगी और टिकट कैंसल होने की स्थिति में परेशान भी नहीं होना
पड़ेगा.