Mutual Fund Tips: आज के समय में हर कोई करोड़पति  (Crorepati Ideas) बनना चाहता है. ऐसे में अगर आप हर महीने एक अच्छी खासी रकम निवेश (Investment) कर पाने में सक्षम हैं, तो आप 15 सालों में ही अपने इस सपने को साकार कर सकते हैं. आपको बता दें कि इस खास फॉर्मूले से निवेश करने पर आप 30 साल निवेश कर 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम (Funds) हासिल कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आपको सबसे पहले म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) के तीन फॉर्मूलों को अच्छे से समझना होगा. तो चलिए जानते हैं उन खास फॉर्मूलों के बारे में.

यह भी पढ़ें: Investment Tips: महिलाएं भी निवेश कर कमा सकती हैं अच्छा मुनाफा, जानें कहां लगाएं पैसा

गौरतलब है कि म्यूचुअल फंड में एसआईपी (Systematic Investment Plan) के जरिए निवेश करने में समय की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है. बता दें कि मार्केट में होने वाले उतार चढ़ाव के बावजूद यदि कोई व्यक्ति हर महीने निश्चित रकम का निवेश करता रहता है, तो उसके म्यूचुअल फंड में नेट असेट वैल्यू में बढ़ोतरी होती रहती है.

यह भी पढ़ें: मात्र 50 हजार लगाकर शुरू करें LED बल्ब बनाने का Business, होगी ताबड़तोड़ कमाई!

निवेश का पहला फॉर्मूला

जी न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए दो तरह के फॉर्मूले मौजूद हैं. पहला फॉर्मूला है 15*15*15. इस फार्मूले के हिसाब से अगर कोई व्यक्ति हर महीने 15 हजार रुपये का निवेश 15 सालों के लिए 15 फीसदी रिटर्न के हिसाब से करता है, तो ऐसे में उस व्यक्ति के पास करीब 1.02 करोड़ रुपये का फंड इकठ्ठा हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: लाखों की कमाई के लिए शुरू करें जीरे की खेती, ये है इसकी अच्छी किस्में

निवेश करने का दूसरा फॉर्मूला

वहीं निवेश करने के दूसरे फॉर्मूले की बात करें, तो वह है 15*15*30. इस फॉर्मूले के हिसाब से अगर कोई व्यक्ति हर महीने 15 हजार रुपये 30 सालों के लिए 15 फीसदी रिटर्न के हिसाब से निवेश करता है, तो ऐसे में वह 10.51 करोड़ रुपये का मालिक बन जाएगा. इस दौरान वो 54 लाख रुपये का निवेश करेगा और रिटर्न भरकर के 9.97 करोड़ रुपये हो जाएगा. आपको एसआईपी की खास बात बता दें कि कोई भी व्यक्ति म्यूचुअल फंड में एसआईपी जितने लंबे वक्त के लिए करेगा उसको उतना ही फायदा मिलेगा. 

यह भी पढ़ें: मात्र 10 हजार में घर से ही शुरू करें इस खाने की चीज का Business, होगी बंपर कमाई!

निवेश में देरी करने से हो सकता है नुकसान

आपको उदाहरण के तौर पर अगर बताएं, तो मान लिया कोई इन्वेस्टर 30 साल की उम्र में हर महीने 5000 रुपये डालना शुरू करता है और यह 25 साल तक निवेश करता रहता है. ऐसे में औसतन 12 प्रतिशत रिटर्न के आधार पर मेच्योरिटी के समय उसे कुल राशि 84,31,033 रुपये प्राप्त होती है. मतलब साफ है कि वह करोड़पति नहीं बन सका. लेकिन अगर वह यही निवेश 25 साल की उम्र में करना शुरू करता, तो ऐसे में उसे औसतन 12 फीसदी रिटर्न के आधार पर मेच्योरिटी के समय कुल राशि 1,52,60,066 रुपये प्राप्त होती. इसलिए निवेश में देरी करने से नुकसान भी होता है.

म्यूचुअल फंड शेयर मार्केट से जुड़ी निवेश का एक प्रकार हैं. इसमें वित्तीय जोखिम भी होती हैं. ऐसे में इसमें निवेश करने से पहले आप किसी बेहतर विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.