How To Become Crorepati: आज के समय में हर व्यक्ति की ख्वाहिश होती है कि वो करोड़पति (Crorepati) बन जाए. ये सुनने में जितना मुश्किल लगता है उतना है नहीं. यदि कोई व्यक्ति नियमित रूप से सेविंग शुरू कर दें तो 1 करोड़ नहीं बल्कि 10 करोड़ रुपये तक की राशि जोड़ सकता है. निवेश शुरू करने की कोई उम्र सीमा नहीं होती. आप जब शुरू करें तभी अच्छा है.

यह भी पढ़ेंः Post Office की इस योजना में 5 हजार के निवेश से कमाएं पूरे 16 लाख रुपये, जानिए कैसे

60 साल की उम्र में मिलेंगे 10 करोड़

अगर आप अपने भविष्य को सुरक्षित बनाना चाहते हैं व आर्थिक रूप से मजबूत बनना चाहते हैं तो आज से ही निवेश शुरू कर दीजिए. ये चाहे छोटी रकम ही क्यों ना हो. रोजाना आपके द्वारा बचाई गई एक छोटी सी रकम भी आपको उम्र के आखिरी पड़ाव पर अमीर बना सकती है. यदि आप हर दिन 20 रुपये यानी महीने के 600 रुपये निवेश करते हैं तो 60 साल की उम्र में आप आसानी से 20 करोड़ रुपये के मालिक बन सकते हैं. शायद आपको इस बात पर यकीन ना हो लेकिन ये सच है. चलिए आपको बताते हैं ये कैसे संभव हो सकता है.

हर महीने 600 रुपये का निवेश

10 करोड़ रुपयों का फंड बनाने के लिए आपको म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश करना होगा. इसमें आपको रेगुलर निवेश के लिए सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) लेनी होगी. SIP के माध्यम से आप कम से कम 500 रुपये महीने से निवेश शुरू कर सकते हैं परंतु जैसे कि हमने बताया आपको रोजाना 20 रुपये निवेश करने हैं. यानी आपको हर महीने 600 रुपये की SIP लेनी होगी. ये निवेश आपको 20 साल की उम्र में शुरू करना होगा.

यह भी पढ़ेंः Post Office की इस योजना में करें 1 लाख का निवेश, सालाना मिलेंगे 6600 रुपये

एसआईपी में लगाना होगा आपको पैसा

म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) ने पिछले कुछ सालों में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. कुछ फंड ने 12 फीसदी से लेकर 25 से 30 तक का भी रिटर्न दिया है. यदि आप हर महीने 600 रुपये की म्यूचुअल फंड में एसआईपी (SIP) करें तो 40 साल में 10 करोड़ का टारगेट आसानी से हासिल कर सकते हैं. इस निवेश को आपको 40 साल तक जारी रखना होगा. यानी 480 महीने तक हर महीने 600 रुपये की एसआईपी करनी होगी.

यहां समझिए 10 करोड़ का गणित

अगर आप 600 रुपये हर महीने 40 साल तक निवेश करते हैं और अगर उसके ऊपर 15% का सालाना रिटर्न लगा दिया जाए तो आपको 1.88 करोड़ रुपए मिलेंगे. इस दौरान आप कुल 2.88 लाख रुपये का निवेश करेंगे. अब यदि इस SIP पर आपको 20 फीसदी का सालाना रिटर्न मिलता है तो 40 साल में कुल 10.21 करोड़ का रिटर्न मिलेगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) पर निवेशक को कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है. साथ ही इसमें हर महीने निवेश करने की सुविधा होती है. यही कारण है कि आप छोटी रकम के निवेश से बड़ा फंड आसानी से जोड़ सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Post Office की इस योजना से आसानी से कमाएं 14 लाख रुपये, बस करना होगा इतने पैसों का निवेश