देश में ऑनलाइन फंड ट्रांसफर करने का चलन लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में RBI भी बैंकिंग सिस्टम को तेज बनाने के लिए एक के बाद एक नए स्टेप ले रही है. RBI के मुताबिक अब अगले महीने यानी दिसंबर से फंड ट्रांसफर करने के वाली सेवा RTGS के नियम में बदलाव किया जा रहा है. 

RBI के मुताबिक, दिसंबर से RTGS सेवा 24 घंटे उपलब्ध होगी. रिजर्व बैंक का कहना है कि इससे भारतीय वित्तीय बाजार को वैश्विक बाजारों के साथ एकीकृत करने के कोशिशों में मदद मिलेगी.

RBI ने इससे पहले दिसंबर 2019 में NEFT प्रणाली (नेशनल इलेक्ट्रानिक फंड ट्रांसफर सिस्टम) को 24 घंटे खुला किया था.

RTGS अभी केवल बैंकों के सभी कार्यदिवसों में (दूसरे और चौथे शनिवार को छोड़ कर) सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहता है.

RBI ने कहा है कि RTGS के 24 घंटे उपलब्ध होने से भारतीय वित्तीय बाजार को वैश्विक बाजार के साथ समन्वित करने के निरंतर जारी प्रयासों तथा भारत में अंतराष्ट्रीय वित्तीय केद्रों के विकास में की मदद होगी. इससे भारतीय कंपनियों व संस्थाओं को भुगतान में और आसानी होगी.

रिजर्व बैंक ने जुलाई 2019 से NEFT और RTGS के जरिये धन अंतरण पर शुल्क लेना बंद कर दिया था. देश में डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिये यह कदम उठाया गया.

RTGS के जरिये बड़ी राशि का त्वरित अंतरण किया जाता है, जबकि NEFT का इस्तेमाल 2 लाख रुपये तक की राशि को भेजने के लिये किया जाता है.

(इनपुट भाषा से भी)