डिजिटल इंडिया (Digital India) बनने से आज कल बहुत से काम काफी आसान हो गए
हैं. अब हम आसानी से मोबाइल(Mobile) और
इंटरनेट(Internet) की
मदद से ऑनलाइन ऑर्डर से लेकर ऑनलाइन बिल पेमेंट तक सब कुछ कर सकते हैं. अगर आप भी
अपने बिलों का भुगतान किसी ऑनलाइन पेमेंट ऐप (पेटीएम, फोन पे, गूगल पे या मोबी
क्विक ) के माध्यम से करते हैं. तो यह खबर आपके लिए काफी खास होने वाली है. जी हां
अब से आप जब भी किसी बिल का भुगतान (Bill
Payments) करें, तो कुछ चीजों का ध्यान जरूर दें. दरअसल हमारे द्वारा जब किसी
बिल का ऑनलाइन पेंमेंट (Online
Payment) किया जाता है, तो ये ऑनलाइन पेमेंट ऐप सुविधा शुल्क (Convenience Fees) के नाम पर हमसे
अच्छा खासा चार्ज वसूल करते हैं . जिसके बारे में हममें से ज्यादातर लोगों को जरा
सा भी आइडिया नहीं होता है और उनपर इस एक्स्ट्रा चार्ज की मार पड़ती रहती है.

यह भी पढ़ें:PayTM से रिचार्ज करने पर लगेगा सरचार्ज, जानें कितना पड़ेगा आपकी जेब पर असर

बूंद बूंद सुविधा शुल्क बन जाता है सागर

कई बार होता है कि हम ऐप पर जाते हैं. बिल
सेलेक्ट करते हैं या प्लान सेलेक्ट करते हैं और पेमेंट कर देते हैं. किसी कारणवश
यह गौर नहीं कर पाते हैं कि उस पेमेंट के साथ कुछ रूपये ऐड हो रहे हैं. और कई बार
हम 2 चार रुपये देखकर भी इग्नोर कर देते हैं. छोटे अमाउंट पर ऐसा अधिक होता है. जिसके
चलते आपके हर पेमेंट पर सुविधा शुल्क के नाम पर कुछ न कुछ अमाउंट ऐड हो जाता है.
जिसका मंथली हिसाब जब आप निकालते हैं तब आपको पता चलता है कि आपने इतना सुविधा
शुल्क दे डाला है. बूंद बूंद के रूप में लिया जाने वाला सुविधा शुल्क एक समय पर
आकर सागर बन जाता है.

यह भी पढ़ें:Alert! अगर आप भी करते हैं UPI से ऑनलाइन पेमेंट तो ध्यान रखें, वरना खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट

सुव‍िधा शुल्‍क क्या होता है?

जब भी हम पेटीएम, फोन पे, गूगल पे या मोबी
क्विक आदि ऐप्स से कोई बिल का पेमेंट करते हैं, तो इन ऐप्स की तरफ से उसमें कुछ
सरचार्ज ऐड किया जाता है. जो कि हमारे अमाउंट में एड हो जाता है, जिसके बाद हमारा
जो कुल अमाउंट होता है वह बढ़ जाता है. जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ता है.

यह भी पढ़ें:IRCTC पर बिना टिकट बुक हुए कट गया पैसा, अपनाएं ये आसान तरीका

ऐसे हो सकती है सुव‍िधा शुल्‍क की बचत

अगर आपको भी लग रहा है कि सुविधा शुल्क के नाम
पर आप को काफी ज्यादा नुकसान हो रहा है. तो आप पेमेंट का तरीका बदलकर इस सुविधा
शुल्क के एक्स्ट्रा भार से अपना बचाव कर सकते हैं. इसके ल‍िए आप संबंध‍ित व‍िभाग
को चेक से पेमेंट या फिर यूपीआई का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं इसके साथ साथ नेट
बैंकिंग भी आपके लिए काफी अच्छा तरीका हो सकता है.