बीते कुछ सालों से UPI पेमेंट का चलन काफी ज्यादा बढ़ गया है. स्मार्टफोन के इस दौर में सभी ऑनलाइन पैसे का लेन-देन करना पसंद करते हैं. गली-मोहल्ले से लेकर बड़ी दुकानों और शोरूम में आप UPI की मदद से आप केवल एक बार कोड स्कैन कर कुछ सेकंड में डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं. वैसे तो UPI पेमेंट करना सुरक्षित है, लेकिन इसमें थोड़ी सी लापरवाही या ढ़ील देने से आपको भारी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें : 2022 में बदल जाएगा Online Payment करने का तरीका, RBI की गाइडलाइन्स पर Google ने बदले नियम

चीजों के ऑनलाइन होने से हमारी सहूलियत तो बढ़ी ही है लेकिन धोखाधड़ी के मामलों में भी बढ़ोतरी देखी गई है. ऐसे में आपको डरने की नहीं बल्कि सतर्क रहने की जरुरत है. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आपको UPI पेमेंट करने के दौरान किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें : अब बिना स्मार्टफोन UPI Payment संभव, RBI लाएगा UPI-Based Payment Product

एक एप से ज्यादा इस्तेमाल ना करें 

UPI पेमेंट के चलन के कारण इस समय मार्किट में दर्जनों विकल्प मौजूद है. ऐसे में ये बेहद जरूरी है कि आप एक से अधिक एप का इस्तेमाल ना करें। दरअसल, जब भी कोई एप हम अपने मोबाइल पर डाउनलोड करते हैं तो हमें उस एप को हमारे फोन के कॉन्टैक्ट और लोकेशन सम्बंधित अन्य कई जानकरी देनी होती है. कई स्थितियों में ये हमें नुकसान पहुंचा सकता है. इसीलिए UPI पेमेंट के लिए केवल विश्वसनीय और एक ही एप का इस्तेमाल करें.

यह भी पढ़ें : आप भी कर रहें है इन Apps से चैटिंग तो खाली हो जाएंगे आपके अकाउंट

फेक कॉल (Fake Call) से बचें 

आज के दौर में धोखाधड़ी के नए तरीके सामने आ रहे हैं. कुछ ठग आपको फोन करते हैं और आपके अकाउंट से सम्बंधित जानकरी मांगते हैं, आपको ऐसा कोई भी फेक कॉल अटेंड नहीं करना चाहिए. अगर आप गलती से कोई कॉल अटेंड कर भी लेते हैं तो अपने अकाउंट से सम्बंधित कोई भी जानकारी उस व्यक्ति को ना दें. बैंक और किसी भी UPI एप का कोई भी कर्मचारी आपको इस तरह से कॉल नहीं करता है.

यह भी पढ़ें : RBI द्वारा Paytm Payments Bank को दिया गया शेड्यूल बैंक का दर्जा, शेयर बाजार में आई तेजी

मजबूत स्क्रीन लॉक (Screen Lock) रखें 

सभी UPI पेमेंट एप में स्क्रीन लॉक की सुविधा दी जाती है. आप पिन, पासवर्ड या पैटर्न के जरिये अपनी एप को सुरक्षित रख सकते हैं. कोशिश कीजिये कि इसके लिए आप एक कठिन पासवर्ड या पैटर्न इस्तेमाल करें, ताकि कोई भी व्यक्ति उसको आसानी से ब्रेक ना कर सकें. इसके साथ ही बाजारों और भीड़भाड़ वाली जगह पर सबसे छुपाकर आपको अपना पासवर्ड डालना चाहिए.

यह भी पढ़ें : Alert! साल 2022 आने से पहले PF खाते में जोड़े नॉमिनी का नाम, जानिए क्या है तरीका

UPI एप को समय-समय पर अपडेट करें

सभी एप में यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर बनाने के लिए कंपनी द्वारा नियमित रूप से अपडेट दिए जाते हैं. कई बार इन अपडेट में सिक्योरिटी को लेकर अपडेट भी दिए जाते हैं. किसी भी एप का लेटेस्ट वर्जन इस्तेमाल करने से आपका अकाउंट सुरक्षित रहता है. 

यह भी पढ़ें : इस ट्रिक से WhatsApp में शेड्यूल करें मैसेज, जानिए आसान तरीका