WhatsApp भारत में मौजूद सभी मैसेजिंग App की लिस्ट में नंबर एक पर आता है. इस एप को इस्तेमाल करना बेहद आसान है. इसमें यूजर्स का अनुभव को बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर नए फीचर भी एड किए जाते हैं. लेकिन WhatsApp में मैसेज को शेड्यूल करने का फीचर अभी तक कंपनी द्वारा नहीं दिया गया है. लेकिन आज हम आपको एक आसान तरीका बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपने द्वारा भेजे गए मैसेज को शेड्यूल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : WhatsApp पर अब नहीं होगा ये गंदा काम, आया तगड़ा प्राइवेसी फीचर

क्या होता है शेड्यूल मैसेज का फीचर

अक्सर हमें कोई जरूरी मैसेज किसी खास समय पर भेजना होता है. लेकिन किसी काम में व्यस्त रहने की वजह से हम उस विशेष समय पर मैसेज नहीं भेज सकते. उदाहरण के तौर पर अगर हमें किसी को रात 12 बजे बर्थडे विश भेजना हो लेकिन हम 12 बजे से पहले सो जाते हैं तो इस स्थिति में हम शेड्यूल मैसेज फीचर की मदद से 12 बजे के लिए अपना मैसेज पहले से शेड्यूल कर सकते हैं. शेड्यूल मैसेज के फीचर का इस्तेमाल कर हम अपना मैसेज एक विशेष समय पर भेजने के लिए शेड्यूल कर सकते है.

यह भी पढ़े : WhatsApp के इस जबरदस्त फीचर के साथ बढ़ाएं अपनी Privacy, जानिये कैसे करना है इस्तेमाल

एंड्रॉयड यूजर्स ऐसे कर सकते हैं शेड्यूल मैसेज फीचर का इस्तेमाल

स्टेप 1 – अगर आप एंड्रॉयड यूजर है तो आपको इसके लिए Google Playstore से SKEDit नाम की एप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा.

स्टेप 2 – इसके बाद आप SKEDit एप में लॉगिन करें और मेनू में जाकर WhatsApp के ऑप्शन को सेलेक्ट करें और Enable Accessibility क्लिक करें.

यह भी पढ़े : WhatsApp के नए फीचर से सफर होगा आसान, अब बुक होगी Uber कैब, जानें कैसे

स्टेप 3 – इसके बाद SKEDit पर जाकर Toggle को ऑन करें और अब Allow पर टैप करें. इतना करने के बाद ऐप में वापस जाएं.

स्टेप 4 – अब आपको आस्क मी बिफोर सेंडिंग का ऑप्शन मिलेगा उस बंद कर दें. इसके बाद मैसेज तय समय पर अपने आप सेंड हो जाएगा है.

यह भी पढ़े : Toilet में Mobile चलाने वालों को जकड़ सकती है ये खतरनाक बीमारी, सुनकर छोड़ देंगे फोन चलाना

Iphone यूजर्स ऐसे करे शेड्यूल मैसेज का इस्तेमाल

स्टेप 1 – Iphone यूजर्स सिरी शॉर्टकट डाउनलोड करें और इसे अपने आईफोन में ओपन करें अब ऑटोमेशन टैब पर जाएगा.

स्टेप 2 – इसके बाद प्लस सिंबल पर टैप करके पर्सनल ऑटोमेशन बनाएं और फिर दिन का ऐसा समय चुनें जब आप अपने ऑटोमेशन को चलाना चाहते हैं.

यह भी पढ़े : आप भी कर रहें है इन Apps से चैटिंग तो खाली हो जाएंगे आपके अकाउंट

स्टेप 3 – यहां पर आप डेट और टाइम का चयन कर सकते हैं, इसके बाद एक्शन पर क्लिक करके सर्च बार में WhatsApp लिखकर सर्च करें यहां मैसेज एंटर करें और टाइम चुनकर नेक्स्ट पर टैप करें. इसके बाद मैसेज तय समय के बाद अपने आप सेंड हो जाएगा.

यह भी पढ़े : RBI द्वारा Paytm Payments Bank को दिया गया शेड्यूल बैंक का दर्जा, शेयर बाजार में आई तेजी