हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया ( Akshaya Tritiya 2023 )का विशेष महत्व है और इसे महत्वपूर्ण पर्व के रूप में मनाया जाता है. गौरतलब है कि वैशाख मास के शुक्ल पक्ष के तीसरे दिन यानि कि तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया के रूप में मनाते हैं. आपको बता दें कि अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2023 Bank Holiday) को आखा तीज के नाम से भी जाना जाता है. मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन शुभ खरीदारी या शुभ कार्य करने पर हमेशा इसमें वृद्धि होती है. अक्षय तृतीया जैसे खास पर्व के चलते लोगों में इस दिन बैंक बंदी को लेकर संशय बना रहता है. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि इस दिन बैंक खुले रहेंगे या बंद.

यह भी पढ़ें: Vaishakh Masik Shivratri Do’s And Don’ts: वैशाख मासिक शिवरात्री पर क्या करें और क्या न करें? जानें

अक्षय तृतीया पर बैंक खुले रहेंगे या बंद?

आपको बता दें कि अक्षय तृतीया पर्व (Akshaya Tritiya 2023 Bank Holiday) को हर तरफ बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. ऐसे में इस पर्व के मौके पर कई जगहों पर सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में छुट्टी भी देखने को मिलती है. इसी क्रम में अधिकतर जगहों पर अक्षय तृतीया  ( Akshaya Tritiya 2023 Bank Holiday) के दिन बैंक में भी छुट्टी रहती है. इस बार अक्षय तृतीया 22 अप्रैल को मनाई जाएगी, तो ऐसे में 22 अप्रैल को बैंक भी बंद रहने वाले हैं. ऐसें में अगर आप 22 अप्रैल को किसी काम से बैंक जा रहे हैं, तो पहले आरबीआई द्वारा जारी किया गया हॉलीडे कैलेंडर जरूर देख लें, ताकि आपको फालतू में परेशान न होना पड़े.

यह भी पढ़ें: Akshaya Tritiya त्योहार मानने के पीछे के 5 कहानियां जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

बैंक बंद होने पर क्या करें?

जैसा की हम सभी जानते हैं कि अक्षय तृतीया एक महत्वपूर्ण त्योहार है. ऐसे में अक्षय तृतीया के दिन यानी की 22 अप्रैल को बैंक बंद रहने वाला हैं, इस दौरान अगर आपको पैसों की जरूरत पड़ जाती है. तो आप बैंक एटीएम (Bank ATM) का इस्तेमाल कर सकते है. इसके अलावा एक खाते से दूसरे खाते में अपना पैसे ट्रांसफर करने के लिए आप मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking) या नेट बैंकिंग (Net Banking) का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके साथ ही ऑनलाइन पेमेंट (Online Payment) के लिए यूपीआई (UPI) का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. ताकि बैंक बंद होने से आपको किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े.