Chaitra Navratri Bank Holidays In Hindi: चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो गई है. हिंदू कैलेंडर में इसी दिन से विक्रम संवत बदलता है और इस 22 मार्च से विक्रम संवत 2080 लग रहा है. आपको बता दें कि चैत्र नवरात्रि 22 मार्च से चलकर 30 मार्च तक चलने वाले हैं. ऐसे में बैंक में छुट्टियां देखने को मिलना लाजमी है. अगर इस बीच आपको बैंक में कोई काम पड़ता है, तो आप एक बार छुट्टियों के बारे में पता जरूर कर लें, वरना आपको निरर्थक भागदौड़ करनी पड़ सकती है. ऐसे में हम आपको बताने वाले हैं कि चैत्र नवरात्रि में किसी दिन छुट्टी (Chaitra Navratri Bank Holidays) होने वाली है, ताकि आप आप अपने बैंकिंग काम काज को इन छुट्टियों से आगे-पीछे भी निपटा सकते है. तो चलिए बताते हैं कि किस दिन होगी बैंक में छुट्टी.

यह भी पढ़ें: Bank of India ने ग्राहकों को दिया 118 रुपये का झटका, ATM यूजर्स जान लें

चैत्र नवरात्रि में इन दिनों में बैंक में रहेगी छुट्टी

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) की तरफ से हर महीने बैंकों की छुट्टियों  (Chaitra Navratri Bank Holidays) को लेकर डिटेल्स जारी की जाती है. छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक –

22 मार्च, 2023 – गुडी पाडवा/ उगाडी/ बिहार दिवस/प्रथम नवरात्र/ तेलुगु नववर्ष के मौके पर बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मुंबई नागपुर, पणजी, पटना, जम्मू और मुंबई में बैंक रहेगा बंद.

25 मार्च, 2023 – चौथा शनिवार

26 मार्च, 2023 – रविवार की छुट्टी

30 मार्च, 2023 – रामनवमी के मौके लखनऊ, भोपाल, चंडीगढ़, हैदराबाद, मुंबई, पटना, अहमदाबाद, बेलापुर, पटना, नागपुर और रांची में बैंक बंद रहेगा.

यह भी पढ़ें: बैंक क्यों बढ़ा रही है Fixed Deposit पर Interest Rate

ऑनलाइन निपटा लें कामकाज

आपको बता दें कि अगर आपको बैंक में छुट्टी होने वाले दिन ही पैसों की जरूरत पड़ जाती है. तो आप बैंक एटीएम (Bank ATM) का इस्तेमाल कर सकते है. इसके अलावा एक खाते से दूसरे खाते में अपना पैसे ट्रांसफर करने के लिए आप मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking) या नेट बैंकिंग (Net Banking) का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप ऑनलाइन पेमेंट (Online Payment) के लिए यूपीआई (UPI) की भी मदद भी ले सकते है. इस तरह से छुट्टी होने के बावजूद भी आपको कोई दिक्कत महसूस नहीं होगी.