अमेज़न (Amazon) ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल और फ्लिपकार्ट (Flipkart) बिग बिलियन डेज़ आदि
जैसी ई-कॉमर्स साइटों द्वारा दिए जाने वाले आकर्षक ऑफ़र और छूट का लाभ उठाने के
लिए कई लोग अपनी दिवाली खरीदारी ऑनलाइन कर रहे हैं. प्रोडक्ट्स पर भारी छूट के
अलावा ग्राहक कुछ ऑनलाइन पेमेंट डिस्काउंट सेलेक्ट कर के एडिशिनल डील, छूट,
कैशबैक
का भी लाभ उठा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान इन बातों का जरूर रखें ध्यान, नहीं होंगे कभी फ्रॉड के शिकार

हालांकि, एक आकर्षक सौदे को भुनाने के उत्साह में, आपको अपनी
सुरक्षा से समझौता नहीं करना चाहिए और ऑनलाइन धोखेबाजों को अपनी मेहनत की कमाई को
लूटने का मौका देना नहीं चाहिए. दरअसल, फेस्टिव सीजन को लेकर स्कैमर्स काफी
सतर्क रहते हैं और लोगों डिस्काउंट का लालच देकर उन्हें ठग सकते हैं.

न्यूज़ 18 एक साथ विविफी इंडिया फाइनेंस के संस्थापक अनिल पिनापाला ने कहा कि 2/3
लोग
डिजिटल भुगतान कर रहे हैं और इन दिनों फोन के माध्यम से डिजिटल भुगतान लेनदेन का
प्राथमिक माध्यम बन गया है. ऐसे में धोखाधड़ी या व्यक्तिगत जानकारी से समझौता करने
से बचने के लिए सावधानी जरूरी है.

यह भी पढ़ें:Diwali 2022: गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति कब खरीदनी चाहिए?

ट्रस्टेड सोर्स से करें ऐप्स डाउनलोड

उन्होंने बताया कि डिजिटल पेमेंट के लिए विश्वसनीय स्रोतों से पेमेंट
एप डाउनलोड करें. यदि किसी संदिग्ध लिंक पर रीडायरेक्ट किया जाता है, तो
पेज को तुरंत छोड़ दें. साथ ही, पेमेंट करते समय सार्वजनिक उपकरणों या
खुले वाई-फाई नेटवर्क का उपयोग करने से बचें, क्योंकि यह बेहद
जोखिम भरा साबित हो सकता है और डेटा चोरी की संभावना को बढ़ा सकता है.

यह भी पढ़ें: दिवाली पर गलती से भी ये 4 चीजें गिफ्ट न करें, नाराज हो जाएंगी मां लक्ष्मी

भूल कर भी शेयर ना करें ओटीपी

इसके अलावा ओटीपी को कभी भी किसी से शेयर न करें. यह ध्यान रखना
महत्वपूर्ण है कि विश्वसनीय ऐप्स कभी भी ऐसे गोपनीय डेटा के लिए कॉल नहीं करते हैं.
डिजिटल पेमेंट करते समय कभी भी जल्दबाजी न करें. सुनिश्चित करें कि आपको अपने सभी
भुगतानों की रसीदें प्राप्त हों. नया ऐप डाउनलोड करते समय हमेशा अनुमतियों को
क्रॉस-चेक करें और यदि कोई नया डाउनलोड किया गया ऐप अनुरोध कर रहा है तो ‘यस टू
ऑल’ पर क्लिक न करें. डाउनलोड किए गए ऐप्स की विश्वसनीयता पर शोध करने में समय
व्यतीत करें.