सोशल मीडिया पर एक टी-शर्ट काफी चर्चा में है, जो ऑनलाइन शॉपिंग ऐप पर बिक रही है. इस टी-शर्ट पर सुशांत सिंह राजपूत की फोटो प्रिंट है. इस पर लिखे कैप्शन से लोगों ने आपत्ति जताई है. टी-शर्ट पर लिखा है ‘Depression is like Drowing’. यानी ‘डिप्रेशन, डूबने जैसा है’. दिलचस्प बात ये कि टी-शर्ट वालों ने drowning की स्पेलिंग भी गलत लिखी है. लोगों ने इस कैप्शन को सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जोड़ दिया है.

यह भी पढ़ें: आमिर खान की भतीजी हैं बेहद ग्लैमरस, ओटीटी पर दिखा रही हैं जलवा

ये एक व्हाइट राउंड नेक टी-शर्ट है. जिसकी कीमत 179 रुपए है. टी-शर्ट PASITO नाम के ब्रैंड की है. इसी की फोटो शेयर करते हुए एक यूज़र ने लिखा है कि देश अभी सुशांत सिंह की मौत के शॉक से उबर नहीं पाया है. हमें न्याय के लिए आवाज़ उठानी होगी. फ्लिपकार्ट को शर्म आनी चाहिए इस एक्ट के लिए और इसके लिए माफी भी मांगनी चाहिए कि वो ऐसी हरकत दोबारा नहीं करेंगे.

यह भी पढ़ें: Happy Birthday Dhanush: ये धनुष की टॉप 5 फिल्में, जिनमें एक्शन और ड्रामा है भरपूर

ट्विटर पर गुस्साए लोगों ने तर्क दिया कि सुशांत सिंह राजपूत डिप्रेशन के शिकार नहीं थे. बल्कि उनकी मौत ‘’बॉलीवुड माफिया” की वजह से हुई. जब मामला गरमाया तो ट्विटर पर बॉयकॉट फ्लिपकार्ट ट्रेंड होने लगा है. लोग फ्लिपकार्ट की क्लास लगा रहे हैं.