जून और जुलाई के महीने में मॉनसून (Monsoon) आने पर मौसम बड़ा सुहावना हो जाता है, ऐसे में लोग अक्सर हिल स्टेशन्स पर घूमने जाने का प्लान बनाने लगते है, लेकिन बारिश के दिनों में वहां जाना आपके लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है.  मॉनसून के दौरान हिल स्टेशन्स (Hill Stations) में अत्यधिक मात्रा में बारिश होती है.

इसके अलावा इन दिनों पहाड़ों पर लैंडस्लाइड्स का खतरा काफी बढ़ जाता है. ऐसे में जरूरी है कि बारिश के मौसम में आप इन जगहों पर जाने से बचें. अगर आप भी कहीं घूमने जाने का सोच रहे हैं तो हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं जहां आपको जुलाई के महीने में बिल्कुल भी नहीं जाना चाहिए.  

यह भी पढ़े: दार्जिलिंग, गंगटोक घूमना है तो एक बार देख लें IRCTC का ये धांसू टूर पैकेज

असम 

जुलाई के महीने में बारिश ज्यादा होने के कारण असम (Assam) में हर साल बाढ़ आती है. बारिश और बाढ़ (Flood) की वजह से इस दौरान यहां कई जगहों पर टूरिस्ट्स को नहीं जाने दिया जाता है. ऐसे में जुलाई के महीने में यहां घूमने का सोचना अच्छा विकल्प नहीं है. अगस्त में यहां बारिश रुक जाती है और काजीरंगा नेशनल पार्क भी खुल जाता है. तब आप जरुर यहां जा सकते है. 

यह भी पढ़े: असम बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए एकनाथ शिंदे, दान किए 51 लाख रुपये

ऋषिकेश

दिल्ली (Delhi) और इसके आसपास के राज्यों से बहुत पास होने के कारण यहां  रहने वाले लोगों की घूमने के लिए पहली पसंद ऋषिकेश होती है.  लेकिन मॉनसून के दौरान यहां जाने की गलती बिल्कुल भी ना करें . ऋषिकेश (Rishikesh) में अक्सर लोग वॉटर एक्टिविटीज करने के लिए जाते हैं लेकिन मॉनसून के दौरान बारिश की वजह से गंगा नदी में पानी का लेवल काफी ज्यादा बढ़ने से  यहां पर सभी वॉटरएक्टिविटीज को बंद कर दिया जाता है. इस वजह से बारिश में यहां जाने से भी बचे.

यह भी पढ़े: बारिश के मौसम में उगाएं ये 9 सब्जियां, कम लागत पर होगा अधिक मुनाफा

कलिम्‍पोंग

कलिम्‍पोंग पश्चिम बंगाल ( West Bengal) में स्थित एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है. यूं तो बारिश के मौसम में यह जगह काफी खूबसूरत नजर आती है लेकिन बागडोगरा से कलिम्‍पोंग जाते समय ऐसी कई जगहें पड़ती है जहां लैंडस्लाइड (Landslide) का खतरा काफी ज्यादा रहता है. ऐसे में जुलाई में यहां जाना काफी खतरनाक साबित हो सकता है. लैंडस्लाइड के चलते चलते यहां आपको घंटों तक जाम में भी फंसना पड़ सकता है. कलिम्‍पोंग जाने का सबसे अच्छा महीना दिसंबर है. इस दौरान यहां लोगों की भीड़ भी कम होती है और मौसम भी काफी सही रहता है. 

यह भी पढ़े: भारतीय रेलवे ने शुरू की ये खास सुविधा, अब यात्री टेंशन फ्री होकर सो सकेंगे

हिमाचल प्रदेश

घूमने के लिए हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) लोगों की पसंदीदा जगहों में से एक हैं लेकिन पहाड़ों में मॉनसून के दौरान लैंडस्लाइड होना आम बात होती है. इस दौरान आपकी यात्रा काफी खतरनाक साबित हो सकती हैं. पहाड़ों में लैंडस्टाइड की वजह से आपको घंटों जाम में फंसना पड़ सकता है.

यह भी पढ़े: अमरनाथ यात्रा के लिए प्रशासन ने ये दस्तावेज किए जरूरी, सभी नियम जानें

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क

यहां पर जुलाई से अगस्त के बीच काफी ज्यादा बारिश होती है जिस कारण सफारी और रिवर राफ्टिंग जैसी एक्टिविटीज बंद हो जाती हैं.  हालांकि अगर आपको इन एक्टिविटीज में कोई दिलचस्पी नहीं हैं तो यहां जाकर होटल के कमरे से यहां की सुंदरता को निहारा जा सकता हैं.

यह भी पढ़े: सिर्फ जगन्नाथ मंदिर ही नहीं, ओडिशा की इन 8 जगहों पर घूमकर मजा आ जाएगा

रणथंबोर

मॉनसून की वजह से जुलाई में रणथंबोर नेशनल पार्क को बंद कर दिया जाता है.  इस दौरान आपको यहां उमस की दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. रणथंबोर (Ranthambore) जाने का सबसे सही समय दिसंबर और जनवरी है. इस समय  रणथंबोर नेशनल पार्क (Ranthambore National Park) भी घूमा जा सकता है.