. New Delhi, Delhi, India
भारतीय रेलवे ने शुरू की ये खास सुविधा, अब यात्री टेंशन फ्री होकर सो सकेंगे
भारतीय रेलवे ने शुरू की शानदार सर्विस. (फोटो साभार: PTI)
भारतीय रेलवे (Indian Railways) बहुत से लोग में यात्रा करना पसंद करते है. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि इसमें सफर करना किफायती और सुविधाजनक भी होता है. रेलवे अपने यात्रियों की सुविधा के लिए समय-समय पर कई बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराता है. हम आपको इस लेख में एक ऐसी सुविधा के बारे में बताएंगे, जिसके बारे में शायद ही आपको पता हो.
यह भी पढ़ें: चलती ट्रेन से बाहर गिर जाए आपका मोबाइल, तो टेंशन लिए बिना तुरंत करें ये काम
अच्छी तरह नींद ले पाएंगे यात्री
ज़ी न्यूज़ के अनुसार, अब रात के समय यात्रा करने वाले लोगों के लिए रेलवे ने शानदार सर्विस शुरू की है. इस सुविधा के शुरू होने के बाद आप ट्रेन में आराम से सो सकेंगे. आपको जिस स्टेशन पर उतरना है. उसके छूटने की भी टेंशन नहीं रहेगी. भारतीय रेलवे की ओर से यह सुविधा यात्री के स्टेशन आने से 20 मिनट पहले जगा देगा. रेलवे की तरफ से शुरू की गई इस सुविधा से आपका स्टेशन नहीं छूटेगा और आप अच्छी तरह नींद ले पाएंगे.
यह भी पढ़ें: सिर्फ इनको है ट्रेन की विंडो सीट पर बैठने का अधिकार, जानें कैसे होता है सीटों का आवंटन
अब किसी हाल में नहीं छूटेगा स्टेशन!
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस खास सुविधा का नाम 'डेस्टिनेशन अलर्ट वेकअप अलार्म' (destination alert wake up alarm) रखा गया है. रेलवे बोर्ड को कई बार यात्रियों के ट्रेन में सोए रहने की खबर मिली है, जिसकी वजह से उनका स्टेशन छूट जाता है. अब इस परेशानी से निजात पाने की लिए रेलवे ने यह खास सुविधा शुरू की है. इस सर्विस को रेलवे ने 139 नंबर की पूछताछ सेवा पर शुरू किया है.
यह भी पढ़ें: भारतीय रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, जनरल टिकट की सुविधा फिर से शुरू
रात 11 से सुबह 7 बजे तक मिलेगी सुविधा
इस सर्विस के अनुसार यात्री 139 नंबर के इन्क्वायरी सिस्टम पर अलर्ट की सुविधा मांग सकते हैं. यह सुविधा रात 11 बजे से सुबह 7 बजे तक मिलेगी. इस सुविधा का लाभ कोई भी उठा सकता है. रेलवे की इस सुविधा के लिए आपको सिर्फ 3 रुपये चुकाने होंगे.
यदि आप इस सुविधा को लेते हैं. तो स्टेशन आने से 20 मिनट पहले आपके फोन पर अलर्ट भेजा जाएगा. जिससे आप अपने लगेज आदि को सही तरीके से व्यवस्थित सकते हैं और स्टेशन आने पर सही से उतर सकें.
यह भी पढ़ें: Railway Ticket Cancellation Charge: रेलवे के किस टिकट पर कितना वसूला जाता है कैंसिलेशन चार्ज
कैसे ले सकते हैं डेस्टिनेशन अलर्ट वेकअप अलार्म सर्विस
यात्री को 'डेस्टिनेशन अलर्ट वेकअप अलार्म' शुरू करने के लिए आईआरसीटीसी की हेल्पलाइन 139 पर करना होगा. भाषा चुनने के बाद यात्री को डेस्टिनेशन अलर्ट के लिए पहले 7 नंबर और फिर 2 नंबर प्रेस करना होगा. इसके बाद पूछे जाने पर अपना 10 नंबर का पीएनआर दर्ज करें. इसे कंफर्म करने के लिए 1 डायल करें. ये सब प्रोसेस करने के बाद आपको स्टेशन आने से 20 मिनट पहले वेकअप अलर्ट मिलेगा.