टेलीकॉम कंपनियां (Telecom Company) अपने ग्राहकों के लिए शानदार प्लान्स पेश करती हैं. ग्राहक प्लान्स के बारे में जानकारी के लेने के बाद ही ऐसे प्लान को चुनता है, जो उसके लिए फायदेमंद हो. टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया (Vi) अपने ग्राहकों के लिए कई तरह के प्लान्स पेश करती हैं.

यह भी पढ़ें: क्या खत्म हो जाएगी अब WhatsApp कॉलिंग? सरकार लाने जा रही है ये नए नियम

वोडाफोन-आइडिया (Vodafone-Idea) अपने ग्राहकों के लिए हर रेंज में बढ़िया प्रीपेड प्लान ऑफर कर रही हैं. कंपनी का 151 रुपये वाला रिचार्ज प्लान (Vodafone-Idea Recharge Plan) इन्हीं में से एक है. इस प्लान में ग्राहक को कई तरीके फायदे मिलते हैं. यह वोडाफोन-आइडिया का बहुत सस्ता प्लान 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें ग्राहक को इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए 8जीबी डेटा मिलता है. इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत बता दें कि इसमें आपको तीन महीने के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा. आपको कॉलिंग और फ्री एसएमएस बेनिफिट नहीं मिलता है.

यह भी पढ़ें: किन गलतियों की वजह से लीक हो जाते हैं आपके फोन से MMS और VIDEO? जानें

वोडाफोन-आइडिया के इन प्लान में भी हॉटस्टार मिलेगा फ्री 

यदि आप अधिक डेटा के साथ डिज्नी+ हॉटस्टार मुफ्त में चाहते हैं. तो 399 रुपये वाला रिचार्ज प्लान आपके लिए बढ़िया है. वोडाफोन-आइडिया के इस प्लान में आपको 28 दिन की वैलिडिटी मिलेगी. इंटरनेट प्रयोग करने के लिए आपको रोजाना 2.5जीबी डेटा मिलेगा. कंपनी डेली 100 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग भी दे रही है. इस प्लान के सब्सक्राइबर्स को 3 माह के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल का मुफ्त में ऐक्सेस ऑफर कर रही है.

यह भी पढ़ें: Airtel के ये 4 प्लान्स हैं सस्ते, इतने दिन की होगी वैलिडिटी, जानें डिटेल्स

कंपनी आपने ग्राहकों के लिए 499 रुपये वाले प्लान पेश कर रही है. इस प्लान में कंपनी में डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही हैं. ग्राहक प्लान को सब्सक्राइब कराने पर 1 वर्ष तक डिज्नी+ हॉटस्टार का लाभ ले सकते हैं.कंपनी इस प्लान को 28 दिन की वैलिडिटी के साथ पेश कर रही है. इस प्लान में ग्राहक को रोजाना 2जीबी डेटा मिलेगा. साथ ही आपको सभी नेटवर्क्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस भी मिलेंगे.

यह भी पढ़ें: OTT का फ्री सब्सक्रिप्शन चाहिए तो जानें JIO का ये प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 84GB डेटा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी 399 रुपये और 499 रुपये वाले प्लान में कई शानदार अडिशनल बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं. ये प्लान बिंज ऑल नाइट बेनिफिट के साथ आते हैं, जो प्रत्येक दिन 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा ऑफर करता है.

यह भी पढ़ें: Jio के इस धाकड़ प्लान में 3 महीने तक रोज मिलेगा 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ कई फायदे

आपको दोनों प्लान में डेटा रोलओवर भी मिलेगा. कंपनी हर महीने 2जीबी तक तक फ्री में डेटा डिलाइट बेनिफिट भी दे रही है. अंत में आपको बता दें कि इन दोनों प्लान में आपको Vi movies and TV ऐप का फ्री ऐक्से मिलेगा.