टेलीकॉम कंपनियां (Telecom Company) अपने ग्राहकों के लिए शानदार प्लान्स पेश करती हैं. ग्राहक प्लान्स के बारे में जानकारी के लेने के बाद ही ऐसे प्लान को चुनता है, जो उसके लिए फायदेमंद हो. टेलीकॉम कंपनी एयरटेल (Airtel) अपने ग्राहकों के लिए कई तरह के प्लान्स पेश करती हैं.

यह भी पढ़ें: Twitter पर इस दिन से मिलेगा ये शानदार फीचर, जानिए किन यूजर्स को मिलेगा इसका लाभ

इस लेख में हम आपको एयरटेल के ऐसे चार प्लान्स की जानकारी दे रहे हैं जो एक महीने और 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं. यदि ग्राहक कम कीमत में एक माह तक अपने सिम कार्ड को एक्टिव रखना चाहते हैं, तो ये प्लान्स आपके लिए फायदेमंद होंगे. आइए जानते हैं इन प्लान्स की डिटेल्स.

एयरटेल का 109 रुपये और 111 रुपये का प्लान

30 दिनों की वैधता साथ एयरटेल का रिचार्ज प्लान 109 रुपये में आता है. इस प्लान में ग्राहक को 30 दिनों के लिए 200MB डेटा और 99 रुपये का टॉकटाइम मिलता है. ग्राहक एयरटेल के इस रिचार्ज में 2.5 पैसे प्रति सेकेंड की कीमत से कॉल कर सकते हैं और एसएमएस के लिए 1 रुपये और STD SMS के लिए 1.5 रुपये का चार्ज देना होगा.

यह भी पढ़ें: iPhone 14 सीरीज की प्री-बुकिंग भारत में शुरू, जानें क्या है कीमत और ऑफर्स

एयरटेल के 111 रुपये वाले प्लान में ग्राहक को ऊपर वाले प्लान्स के ही फायदे मिलेंगे. आजतक न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों प्लान्स में केवल वैधता का अंतर है. 109 रुपये में ग्राहक को 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. तो वहीं, 111 रुपये में ग्राहक को 1 महीने की वैलिडिटी मिलेगी.

एयरटेल का 128 और 131 रुपये का रिचार्ज

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऊपर वाले प्लान्स की तरह ही एयरटेल का 128 और 131 रुपये का रिचार्ज वाले ये दोनों प्लान्स में भी एक जैसे फायदे मिलते हैं. एयरटेल का 128 रूपये वाले प्लान में ग्राहक को 2.5 पैसे प्रति सेकेंड के रेट पर लोकल और STD कॉल्स मिलेंगी और वीडियो कॉल के लिए आपको 5 पैसे प्रति सेकेंड का चार्ज देना होगा.

यह भी पढ़ें: मुफ्त में मिल रहा Airtel का रिचार्ज कूपन, जानें इस कमाल के ऑफर के बारे में सबकुछ

STD SMS के लिए 1.5 रुपये और लोकल SMS 1 रुपये खर्च करने होंगे. केवल 128 रुपये के प्लान में ग्राहक को 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है और 131 रुपये के प्लान में एक माह की वैलिडिटी मिलेगी.