MMS Leak Reasons: अक्सर हम प्राइवेट वीडियो व MMS लीक होने की खबरे पढ़ते या देखते रहते हैं. अभी हाल ही में भी कई प्राइवेट वीडियो लीक होने के मामले चर्चा में बने रहे हैं. ऐसे में सभी के अंदर एक सवाल रहता है कि आखिर ये वीडियो या एमएमएस आखिर लीक कैसे हो जाते हैं. आज हम आपको उन सभी संभावित कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके चलते प्राइवेट वीडियो या एमएमएस लीक हो जाते हैं.

ऐसे में कई बार तो आम तौर पर परिचित व्यक्ति आपके मोबाइल से वीडियो अपने डिवाइस में ट्रांसफर कर लेते हैं और कई बार इनके लीक होने के पीछे कई टेक्निकल मूव्स होते हैं. जिन्हें हैकर्स  सबसे ज्यादा अंजाम देते हैं.

यह भी पढ़ें: WhatsApp का नया फीचर मचा देगा धमाल! जिन्हें हम चाहेंगे सिर्फ उन्हें ही दिखेगा हमारा ‘Online Status’

थर्ड पार्ट एप्स की मदद से होता है डाटा ट्रांसफर

कई बार देखने में आता है कि लोग जब कोई ऐप डाउनलोड करते हैं, तो वह उसको ठीक तरह से चेक नहीं करते हैं. ऐसे में डाउनलोड होने के बाद वह आप से कई तरह की परमीशन की मांग करता है, जिसमें कि आपके डिवाइस का एक्सेस परमीशन भी होता है. उसको अलाउ करते हीं वह आसानी से आपके फोन में विजिट कर सकते हैं और आपका डाटा इधर से इधर कर सकते हैं. वीडियो लीक करने के साथ साथ कई बार लोग ब्लैकमेलिंग भी करते हैं. ऐसे में ऐप डाउनलोड और ऐप में परमीशन करते समय सावधान रहें और हर चीज को गौर से पढ़ें.

यह भी पढ़ें: Android Mobile हो गया है चोरी, तो इस ऐप से स्विच ऑफ होने पर भी हो जाएगा ट्रैक

फोन सेल करने से पहले सही से फॉर्मेट जरूर करें

किसी भी व्यक्ति को फोन बेचते समय फोन का बैकअप वगैरह जरूर चेक कर लेना चाहिए. क्योंकि अक्सर हम लोग फोन बैकअप को ऑन रखते हैं. इस वजह से उनके फाइल्स का बैकअप गूगल ड्राइव या दूसरे ड्राइव पर चला जाता है. अब ऐसे में फोन खरीदने वाला थोड़ा सा भी टेक्निकल है, तो वह आसानी से डाटा बैकअप बना लेगा. जो कि आपके लिए कहीं न कहीं चिंता का विषय बन सकता है और आपका डाटा लीक किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: ‘वीडियो कॉल स्कैम’ से हो जाएं सावधान! वरना हो सकते हैं ब्लैकमेलिंग का शिकार

अपरिचित वेबसाइट पर विजिट करने के कारण

कई बार लोग अपरिचित वेबसाइटों पर चले जाते हैं. जहां बहुत तरह के पॉप अप्स विज्ञापन देखने को मिलते हैं. जिन पर वो क्लिक करते चले जाते हैं. ऐसे में आप एक बार क्लिक करने के बाद भले ही वापस चले आएं, लेकिन हैकर्स के लिए वो एक क्लिक फोन का दरवाजा खोलने का काम करता है और उसके बाद वो आसानी से आपका डाटा इधर से उधर कर सकते हैं. इसलिए अपरिचित वेबसाइट और अपरिचित लिंकों से बहुत सावधान रहना चाहिए.