भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जिओ (Reliance Jio) अपने उपभोक्ताओं के लिए सस्ते और किफायती प्लांस मुहैया कराती रहती है. जिओ अपने यूजर्स के लिए कई तरह के प्रीपेड और पोस्टपेड रिचार्ज प्लान लेकर आती है. वैसे तो रिलायंस जिओ का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान 10 रुपये का है, लेकिन मल्टी बेनिफिट्स वाले जिओ प्रीपेड प्लांस 119 रुपये से शुरू होते हैं. अपने इस लेख में हम आपको जिओ के एक ऐसे प्लान के बारे में बताएंगे जो भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया जैसी कंपनियों के मुकाबले कम कीमत में एक्स्ट्रा बेनिफिट्स मुहैया कराता है. चलिए आपको इस प्लान की कीमत से लेकर नियम और शर्तों के बारे में सब कुछ विस्तार से बताते हैं.

यह भी पढ़ें: मुफ्त में मिल रहा Airtel का रिचार्ज कूपन, जानें इस कमाल के ऑफर के बारे में सबकुछ

रिलायंस जिओ का 749 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

रिलायंस जिओ के इस प्लान में यूजर को 749 रुपये में 90 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इस प्लान में प्रतिदिन 2GB हाई स्पीड इंटरनेट डेटा की सुविधा मिलती है. यानी आपको कुल 180 जीबी इंटरनेट डेटा मिलेगा. डेली लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 64Kbps हो जाती है, जिसका मतलब है कि इंटरनेट स्पीड भले ही कम हो जाए, लेकिन आपका इंटरनेट चलता रहेगा. साथ ही अगर आप एसएमएस का इस्तेमाल अधिक करते हैं तो बता दें कि इस जिओ प्लान में आपको 100 एसएमएस फ्री मिलेंगे.

यह भी पढ़ें: Jio के इस प्लान में 150GB डेटा के साथ Free Netflix-Amazon में पाएं, मिलेंगे अन्य फायदे

इस प्लान में मिलेंगे ये एक्स्ट्रा बेनिफिट्स

अगर प्लान के एक्स्ट्रा बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें यूजर को जिओ टीवी, जिओ सिनेमा, जिओ सिक्योरिटी, जिओ क्लाउड जैसी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है. जिओ टीवी के जरिए आप 90 दिनों तक ऐप पर कई तरह के टीवी शो का आनंद उठा सकते हैं. इसके अलावा अगर आपको फिल्म देखना पसंद है तो आप जिओ सिनेमा पर जाकर 3 महीने के लिए फिल्में देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: ये कंपनी दे रही सभी को टक्कर, मात्र 225 के रिचार्ज में जीवनभर की वैधता!

जिओ सिक्योरिटी ऐप की बात करें तो ये फोन में सेव किए गए महत्वपूर्ण डेटा जैसे फोन नंबर, ईमेल एड्रेस, बैंक का अकाउंट नंबर, ओटीपी आदि की सिक्योरिटी के लिए काम आता है. वहीं, जिओ क्लाउड ऐप को आप अपने फोन में स्टोरेज के लिए इस्तेमाल में ले सकते हैं. अगर आपके फोन की इंटरनल मेमोरी भर चुकी है तो ये ऐप आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगा.