Sandhya Devanathan Age, Family, Education: मेटा (Meta) प्लेटफाॅर्म ने संध्या देवनाथन (Sandhya Devanathan) को अपने भारतीय कारोबार का प्रमुख नियुक्त किया. आपको मालूम हो कि अजीत मोहन (Ajit Mohan) के मेटा इंडिया के प्रमुख का पद छोड़ने के बाद से ये पद खाली था और अब इस पद पर संध्या देवनाथन की नियुक्ति की गई है.

यह भी पढें: कौन हैं अजीत मोहन? जिन्होंने Facebook इंडिया हेड के पद से दिया इस्तीफा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि संध्या देवनाथन को ऐसे समय में भारतीय कारोबार का प्रमुख नियुक्त किया गया है जब फेसबुक भारत में नियामकीय चुनौतियों का सामना कर रहा है और केंद्र की मोदी सरकार बड़ी टेक कंपनियों के गवर्नेंस से जुड़े नियम और कड़ा बना रही है. देश में फर्जी खबरों और नफरत भरे भाषणों के प्रसार को रोकने के लिए बहुत अधिक प्रयास नहीं करने को लेकर फेसबुक ने कई वर्षों तक आलोचनाओं का सामना किया है.

यह भी पढें: Twitter Blue Tick: ट्विटर पर ब्लू टिक कैसे मिलता है?

कौन हैं संध्या देवनाथन? (Who is Sandhya Devanathan?)

संध्या देवनाथन (Sandhya Devanathan) के लिंकडइन प्रोफाइल की मानें तो उन्होंने 1994 से 1998 के सत्र में आंध्रा यूनिवर्सिटी से केमिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक की पढ़ाई की थी. इसके बाद संध्या ने 1998 से 2000 बैच में यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज से एमबीए किया.

बता दें कि संध्या देवनाथन ने मई 2000 में सिटी बैंक में वेबमास्टर एंड प्रोडक्ट मैनेजर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. सिटी बैंक में संध्या ने लगभग 9 साल 8 महीने तक काम किया. इसके बाद वे स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक से जुड़ी. यहां उन्होंने 6 साल 1 महीने तक काम किया.

यह भी पढें: कौन हैं इयान वुलफोर्ड?

इकोनाॅमिक टाइम्स हिंदी की रिपोर्ट की मानें तो संध्या देवनाथन ऐसे समय में भारतीय कारोबार की नई हेड बनाई गई हैं जब कंपनी ने हाल ही में 11,000 कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया था. ऐसे में ये देखना होगा कि संध्या देवनाथन चुनौतियों से जूझ रही कंपनी को कैसे बाहर निकाल पाती है.