इलाॅन मस्क (Elon Musk) के नाम से हिंदी और भोजपुरी भाषा में ट्वीट करने वाले इयान वुलफोर्ड (Ian Woolford) का अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इयान ने अपने टि्वटर अकाउंट का नाम इलाॅन मस्क कर दिया था और प्रोफाइल व कलर फोटो भी मस्क वाली ही इस्तेमाल की. चूंकि उनका अकाउंट वेरीफाई था तो बहुत लोगों को लग रहा था कि इलाॅन मस्क का अकाउंट हैक हो गया है. इयान लगातार मस्क के नाम से ट्वीट कर रहे थे जिसके बाद उनका अकाउंट बंद कर दिया गया. वुलफोर्ड ने हिंदी और भोजपुरी भाषा में मस्क के नाम से कई ट्वीट किए थे.

यह भी पढ़ें: कौन हैं नाना पाटेकर?

कौन हैं इयान वुलफोर्ड? (Who is Ian Woolford?)

इयान वुलफोर्ड एक अमेरिकी-ऑस्ट्रेलियाई हिंदी प्रोफेसर हैं. वे ऑस्ट्रेलिया की मेलबर्न स्थित La Trobe University में हिंदी और साउथ एशियन कोर्स पढ़ाते हैं. इयान को सिर्फ हिंदी ही नहीं बल्कि उर्दू, संस्कृत, भोजपुरी, मैथली और पर्शियन की जानकारी भी हैं. बता दें कि इयान La Trobe University के साथ जनवरी 2014 से काम कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं सलमान खान?

इलाॅन मस्क और ट्विटर डील के बारे में जानें

इलाॅन मस्क ने 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदा हैं. मस्क और ट्विटर डील का सिलसिला अप्रैल 2022 में शुरू हुआ था. मस्क ने अप्रैल में ट्विटर की 9.2 प्रतिशत हिस्सेदारी दी थी. इसके बाद उन्हें बोर्ड में शामिल होने का ऑफर दिया गया था. हालांकि इलॉन मस्क बोर्ड में शामिल नहीं हुए और उन्होंने ट्विटर को खरीदने के लिए 44 अरब डॉलर का ऑफर दे डाला. शुरुआत में स्टेक होल्डर्स ने इस डील को खारिज कर दिया था, लेकिन बाद में वे मान गए. वहीं, मई में बाॅट्स अकाउंट को लेकर ट्विटर सीईओ और इलाॅन मस्क के बीच बहस हुई थी. इसके बाद उन्होंने डील को होल्ड पर रख दिया था. डील पूरी करने के लिए कोर्ट में केस भी दर्ज कराया, मगर ट्रायल शुरू होने से पहले ही मस्क ने डील को फाइनल कर लिया.