Who is Salman Khan: बॉलीवुड में जब भी दबंग एक्टर की बात होती है तो सबसे पहला नाम सलमान खान (Salman Khan) का ही आता है. ये एक ऐसा नाम है जो सफलता की गारंटी है और पिछले कई सालों ने शायद ही इनकी कोई फ्लॉप फिल्म आई हो. सलमान के नाम बैक टू बैक सुपरहिट फिल्में देने का रिकॉर्ड है जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है. सलमान खान 56 साल की उम्र में भी एलिजबल बैचलर हैं और आज हम आपको उनसे जुड़ी कुछ बातें बताएंगे.

यह भी पढ़ें: कौन हैं दीपिका पादुकोण?

सलमान खान कौन हैं?

27 दिसंबर, 1965 को सलमान खान का जन्म मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में हुआ था. इनके पिता सलीम खान (Salim Khan) उस समय बॉलीवुड में नए-नए थे दो बनने तो एक्टर गए थे लकिन डायलॉग राइटर बन गए. सलमान खान की मां सलमा खान हैं जिनका असली नाम सुशीला चरक भी है. सलमान खान की दूसरी मां हेलन भी हैं जिन्हें सलमान अपनी मां जैसा प्यार करते हैं. सलमान खान का पूरा नाम अब्दुल राशिद सलीम सलमान खान (Salman Khan full name) अब्दुल राशिद सलीम सलमान खान (Abdul Rashid Salim Salman Khan) है.

सलमान खान के दो भाई अरबाज खान (Arbaaz Khan) और सोहेल खान (Sohail Khan) हैं. सलमान की बहनें अलवीरा खान अग्निहोत्री (Alvira Khan Agnihotri) अर्पिता खान शर्मा (Arpita Khan Sharma) हैं. सलमान खान ने सलमान खान की स्कूलिंग मुंबई के बांद्रा में स्थित एक स्कूल से हुई. वहीं उन्होंने सेंट जेवियर से ग्रेजुएशन के लिए एडमिशन लिया लेकिन दो सालों के बाद पढ़ाई छोड़ दी.

यह भी पढ़ें: कौन हैं शाहिद कपूर?

सलमान खान की फिल्में (Salman Khan Movies)

साल 1988 में आई फिल्म बीवी हो तो ऐसी से सलमान खान ने डेब्यू किया जिसमें वे सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर नजर आए. मगर उन्हें सलफलता साल 1989 में मिली जब सूरज बड़जात्या की डेब्यू डायरेक्शन फिल्म मैंने प्यार किया आई. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और इस फिल्म से भाग्यश्री ने भी डेब्यू किया था.

फिल्म कॉमर्शियली बड़ी हिट रही और गाने चार्टबस्टर साबित हुए. इसके बाद भी सलमान खान के पास ज्यादा फिल्में नहीं थी. हालांकि जो भी उन्होंने किया वो फ्लॉप रहीं. दो सालों के बाद उनकी फिल्म साजन आई जो सुपरहिट हुई और गाने भी हिट रहे.

90 के दशक में सलमान खान ने कई फिल्में कीं लेकिन हम आपके हैं कौन, करण-अर्जुन, हम आपके हैं कौन, बीवी नंबर वन, जुड़वा, प्यार किया तो डरना क्या, अंदाज अपना-अपना, हम दिल दे चुके सनम, जीत, कुछ कुछ होता है, बंधन जैसी सफल फिल्में की हैं. 2000 के बाद भी कई फिल्में कीं लेकिन उनकी सफल फिल्मों में तेरे नाम, वॉन्टेड, पार्टनर, दबंग, दबंग-2, बॉडीगार्ड, एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, किक, रेडी, बजरंगी भाईजान, भारत, सुल्तान, प्रेम रतन धन पाओ, नो एंट्री जैसी फिल्में हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं प्रियंका चोपड़ा?

सलमान खान की शादी (Salman Khan Marriage)

यह भी पढ़ें: कौन हैं रजत सूद?

सलमान खान के अफयेर तो कई एक्ट्रेसेस से रहें लेकिन उन्होंने अभी भी शादी नहीं की. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान का नाम सोमी अली, संगीता बिजलानी, ऐश्वर्या राय, कैटरीना कैफ, जैकलीन फर्नाडिस, जरीन खान जैसी एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा मगर सलमान खान अभी भी बैचलर है और वे अपना बैचलरहुड एंजॉय करते हैं.