Who is Shahid Kapoor: बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) भले ही स्टारकिड हों लेकिन फिल्मों में पहचान बनाने के लिए उन्हें भी काफी छोटे से शुरुआत करनी पड़ी थी. शाहिद कपूर इंडस्ट्री की कई सुपरहिट फिल्मों में लीड एक्टर के तौर पर काम किए हैं लेकिन इसके अलावा वे अपने सॉफ्ट हार्ट के लिए भी जाने जाते हैं. शाहिद उन लोगों की तरह हैं जो अपने काम में हमेशा आगे रहते हैं और इतने व्यस्त होने के बाद भी परिवार को पूरा समय देते हैं. शाहिद कपूर के जीवन से जुड़ी सभी बातें हम आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी?

कौन हैं शाहिद कपूर?

View this post on Instagram

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor)

25 फरवरी, 1981 को दिल्ली में जन्में शाहिद कपूर के पिता एक्टर पंकज कपूर हैं. उनकी मां एक्ट्रेस नीलिमा अजीम हैं. शाहिद के जन्म के करीब 3 सालों के बाद उनके माता-पिता अलग हो गए थे और दोनों ने ही अलग-अलग पार्टनर्स के साथ शादी कर ली. शाहिद की स्कूलिंग और कॉलेज दिल्ली-मुंबई में पूरी हुई. 15 साल की उम्र में शाहिद ने डांस इंस्टिट्यूट ज्वाइन किया था और जहां से बैकग्राउंड डांसर के तौर पर अलग-अलग ग्रुप्स को लिया जाता था.

यह भी पढ़ें: कौन हैं प्रियंका चोपड़ा?

शाहिद कपूरन ने दिल तो पागल (1997) और ताल (1999) जैसी सुपरहिट फिल्मों में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम किया है. इसके अलाव उसी उम्र में शाहिद Aryan’s के म्यूजिक वीडियो ‘आंखों में’ गाने में नजर भी आए.

शाहिद कपूर का करियर (Shahid Kapooor Movies)

View this post on Instagram

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor)

शाहिद कपूर ने अपनी टीन एज में पेप्सी, कॉमप्लैन सहित कई विज्ञापन में भी काम किए हैं. साल 2003 में आई फिल्म इश्क-विश्क से शाहिद ने बॉलीवुड डेब्यू किया और ये फिल्म हिट हुई थी. इसके बाद शाहिद कपूर ने फिदा, जब वी मेट, आर राजकुमार, चुप चुप के, उड़ता पंजाब, हैदर, विवाह, पद्मावत, जर्सी, कबीर सिंह, बदमाश कंपनी, कमीने, फटा पोस्टर निकला हीरो, 36 चाइना टाउन, वाह लाइफ हो तो ऐसी, पाठशाला, किस्मत कनेक्शन जैसी सफल फिल्में दी हैं. शाहिद कपूर के करियर की सबसे बड़ी हिट कमीने, हैदर और कबीर सिंह है.

शाहिद कपूर अफेयर एंड मैरिज

यह भी पढ़ें: कौन हैं चिरंजीवी?

साल 2004 में शाहिद कपूर और करीना कपूर का लव अफेयर चला था. इनका अफेयर काफी चर्चा में रहा लेकिन साल 2006 आते-आते दोनों के ब्रेकअप की खबरें आईं. फिल्म जब वी मेट रिलीज के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था. उनके ब्रेकअप के बाद दो फिल्में मिलेंगे-मिलेंगे और उड़ता पंजाब आई.

यह भी पढ़ें: कौन हैं कपिल शर्मा?

साल 2015 में शाहिद कपूर ने दिल्ली की रहने वाली मीरा राजपूत के साथ शादी की थी. शाहिद को दो बच्चे हैं जिनमें से एक बेटी मीशा हैं और दूसरा एक बेटा जेन हैं.