जब किसी को कुछ बनने की चाहत होती है तो वो लगन बचपन से ही इंसान के अंदर दिखने लगती है. कुछ ऐसा ही दिल्ली के रहने वाले रजत सूद (Rajat Sood) के साथ भी है. वे हमेशा से एक कॉमेडियन बनना चाहते थे और उन्हें फैमिली का सपोर्ट भी खूब मिला. रजत सूद स्टैंडअप कॉमेडियन हैं जो दिल्ली में ओपेन माइक पर जाकर लोगों को खूब हंसाते थे और जब इंडियाज लाफ्टर चैंपियन हुआ तो वहां पार्टिसिपेट करने पहुंच गए, इतना ही नहीं वहां वे विनर भी रहे. चलिए आपको बताते हैं इनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.

यह भी पढ़ें: कौन हैं प्रियंका चोपड़ा?

कौन हैं रजत सूद?

10 नवंबर, 1996 को दिल्ली में जन्में रजत सूद के पिता प्रदीप सूद दिल्ली दूरदर्शन में काम करते थे. वहीं उनकी मां मधु सूद दिल्ली के बिजली विभाग में काम करती हैं. दो बड़ी बहने हैं जिनमें से एक रितिका सूद टीचर हैं और दूसरी बहन पढ़ाई कर रही हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं शाहिद कपूर?

फैमिली में सबसे छोटा होने का फायदा रजत को मिला और कॉमेडियन बनने का उन्होंने बचपन से ही सोच लिया था. पहले उनके माता-पिता चिंतित हुए क्योकि कॉमेडी को प्रोफेशन कैसे बनाया जा सकता है लेकिन बहनों के सपोर्ट से माता-पिता भी मान गए.

View this post on Instagram

A post shared by Rajat Sood (@rajatsoodpomedy)

यह भी पढ़ें: कौन हैं मीरा राजपूत कपूर?

रजत ने दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से ग्रेजुएशन किया और उसके बाद ओपेन माइक में लोगों को शौकिया तौर पर हंसाने का काम करने लगे. रजत को कविताएं लिखने का बहुत शौक है और साथ ही वे गाने भी लिखते हैं, वे क्रिएटिव डायरेक्टर हैं और भी कई टैलेंट हैं जो रजत सूद के अंदर हैं.रजत सूद पॉमेडी करते हैं और ये उन्होंने कॉमेडी को नया नाम दिया है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं कपिल शर्मा?

यह भी पढ़ें: कौन हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी?

शो के दौरान रजत सूद कविता करते हैं और उसी में जो बातें होती हैं वो आपको हंसा देती है. रजत ने बचपन में कई कॉमेडी शोज देखे और उन्हें देख देखकर सीखते रहे और मन में तब से लगा कि वे कॉमेडी ही करेंगे.