नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) एक भारतीय एक्टर हैं जो हिंदी सिनेमा में अपने काम के लिए जाने जाते हैं. वह नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के पूर्व छात्र हैं. सिद्दीकी की फीचर फिल्म की शुरुआत पतंग (2012) में डायरेक्टर प्रशांत भार्गव के साथ हुई थी. इसके बाद उन्होंने ब्लैक फ्राइडे (2007), गैंग्स ऑफ वासेपुर (2012) और रमन राघव 2.0 (2016) जैसी फिल्मों में काम करके प्रसिद्धि हासिल की. 

यह भी पढ़ें: कौन हैं प्रियंका चोपड़ा?

नवाजुद्दीन सिद्दीकी को द लंचबॉक्स (2013), मंटो (2018), और रमन राघव 2.0 में उनकी भूमिकाओं के लिए भी जाना जाता है. वह दुनिया के एकमात्र ऐसे एक्टर हैं, जिनकी आधिकारिक तौर पर कान्स फिल्म फेस्टिवल में 8 फिल्मों का चयन और स्क्रीनिंग हुई है. उन्होंने दो एमी-नॉमिनेटेड सीरीज- सेक्रेड गेम्स (2019) और ‘मैकमाफिया’ में अभिनय किया है. 

यह भी पढ़ें: कौन हैं चिरंजीवी?

नवाजुद्दीन सिद्दीकी का जन्म 10 जुलाई 1967 को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के एक छोटे से शहर बुढाना में लम्बरदारों के एक जमींदारी मुस्लिम परिवार में हुआ था. वह आठ भाई-बहनों में सबसे बड़े हैं. उन्होंने अपनी अधिकांश युवावस्था उत्तराखंड में बिताई है. 

यह भी पढ़ें: कौन हैं कपिल शर्मा?

सिद्दीकी ने हरिद्वार के गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से केमिस्ट्री में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. इसके बाद उन्होंने नौकरी की तलाश में दिल्ली जाने से पहले, एक साल तक वडोदरा में एक केमिस्ट के रूप में काम किया. एक बार दिल्ली में एक ‘ड्रामा’ देखने के बाद वह तुरंत एक्टिंग की तरफ आकर्षित हो गए. 

यह भी पढ़ें: कौन हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा?

सिद्दीकी नई दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा गए. 1999 में ग्रेजुएशन करने के बाद वह मुंबई चले गए. उन्होंने वर्ष 1999 में आमिर खान अभिनीत फिल्म ‘सरफरोश’ में एक छोटी भूमिका के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की. इसके बाद वह राम गोपाल वर्मा की 1999 की फिल्म ‘शूल’ और 2000 की फिल्म ‘जंगल’, साथ ही राजकुमार हिरानी की ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस (2003)’ में दिखाई दिए.

यह भी पढ़ें: कौन हैं विक्की कौशल?

नवाजुद्दीन अपने छोटे भाई शमास नवाब सिद्दीकी के साथ मुंबई में रहते हैं जो एक डायरेक्टर हैं. सिद्दीकी की शादी आलिया उर्फ अंजना किशोर पांडे से हुई थी, उनकी एक बेटी, शोरा और एक बेटा यानी है, जो अभिनेता के 41वें जन्मदिन पर ही पैदा हुआ था. 19 मई 2020 को आलिया ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वह सिद्दीकी से तलाक मांग रही हैं.

यह भी पढ़ें: कौन है अनुराग कश्यप?

 अगर नवाजुद्दीन की कुछ यादगार फिल्मों की बात करें तो ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ (2014), ‘द लंचबॉक्स’ (2013), ‘बदलापुर’ (2014), ‘बजरंगी भाईजान’ (2015), ‘फ्रीकी अली’ (2016), ‘मॉम’ (2017), ‘मंटो’ (2018) और ‘मोतीचूर-चकनाचूर’ (2019) शामिल हैं.