Who is Deepika Padukone: फिल्म इंडस्ट्री में हर दिन हीरो या हीरोइन बनने के इरादे से आते हैं मगर सपने हर किसी के पूरे हो ये जरूरी नहीं होता है. किसी को शुरुआत में ही मंजिल मिल जाती है तो कई लोगों को सालों भटकना पड़ता है. मगर एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्हें पहली फिल्म में बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ काम मिल गया उनकी किस्मत कितनी अच्छी होगी.

हम बात दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की कर रहे हैं जो फिल्म इंडस्ट्री की हाईपेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं. चलिए आपको उनके अब तक के जीवन से जुड़ी कुछ बातें बताते हैं..

यह भी पढ़ें: कौन हैं शाहिद कपूर?

कौन हैं दीपिका पादुकोण?

5 जनवरी, 1986 को डेनार्क के Copenhagen में जन्मीं दीपिका पादुकोण सारस्वत ब्राह्मण परिवार से हैं. इनके माता-पिता कोंकणी बोलते हैं और रहने वाले बैंगलोर के हैं. दीपिका के पिता प्रोफेशनल बैडमिंटन प्लेयर प्रकाश पादुकोण (Prakash Padukone) हैं, वहीं इनकी मां उज्जाला एक ट्रैवेल एजेंट हैं. इनकी छोटी बहन अनीशा गोल्फ प्लेयर हैं. दीपिका की परवरिश बैंगलोर में हुई और यहीं से उनका ग्रेजुएशन भी पूरा हुआ.

दीपिका ने सामाजिक विज्ञान से ग्रेजुएशन किया है, हालांकि बाद में वे मॉडलिंग में करियर बनाने निकल गईं. दीपिका का लक्ष्य बैडमिंटन प्लेयर बनने का था मगर उनकी फ्रैंड्स ने उन्हें मॉडलिंग के प्रति झुकाव को बढ़ाया. दीपिका ने अपने इंटरव्यू में कई बातें बताईं. हिमेश रेशमिया के म्यूजिक एल्बम तेरा सुरूर के सुपरहिट गाना ‘Naam Hai Tera’ के ऑडिशन में चुना गया था. इसमें उन्हें हिमेश के साथ काम करने का मौका मिला.

यह भी पढ़ें: कौन हैं प्रियंका चोपड़ा?

दीपिका पादुकोण का करियर 

इसके बाद दीपिका को साउथ फिल्म ऐश्वर्या मिली. उसी दौरान फराह खान अपनी फिल्म हैप्पी न्यू ईयर के लिए नया चेहरा ढूंढ रही थीं. फराह ने हिमेश के एल्बम में दीपिका को देखा तो हिमेश से पूछा उनके बारे में. इसके बाद फिल्म के ऑडिशन के लिए दीपिका को बुलाया गया. दीपिका सिलेक्ट हुईं लेकिन हैप्पी न्यू ईयर से पहले ओम शांति ओम बनी. फराह खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें तलाश हैप्पी न्यू ईयर की मोहिनी की थी मगर दीपिका के चेहरे में उन्हें उनकी कहानी की शांतिप्रिया दिखी. इस वजह से पहले ओम शांति ओम मिली.

उन्होंने बताया था कि जब दीपिका का शॉट शाहरुख खान के साथ पहली बार लगा तो दीपिका उन्हें देखकर बेहोश हो गई थीं, हालांकि बाद में उन्होंने बताया कि वे बचपन से शाहरुख की बहुत बड़ी फैन रही हैं. उनके साथ काम करने का सपना पूरा हुआ. हालांकि बाद में दीपिका ने शाहरुख के साथ हैप्पी न्यू ईयर, चेन्नई एक्सप्रेस जैस सफल फिल्में दीं. साल 2023 में उनकी फिल्म पठान भी आएगी जिसमें वे शाहरुख खान के अपोजिट नजर आएंगी.

यह भी पढ़ें: कौन हैं रजत सूद?

दीपिका पादुकोण की फिल्में (Deepika Padukone Movies)

फिल्म ओम शांति ओम (2007) ब्लॉकबस्टर साबित हुई. फिल्म के गाने लोगों को खूब पसंद आए. इसके बाद दीपिका ने कई फिल्में की हैं. मगर उनकी सफल फिल्मों की लिस्ट लंबी है. दीपिका ने बचना ऐ हसीनो, ये जवानी है दीवानी, चेन्नई एक्सप्रेस, गोलियों की रासलीला राम लीला, बाजीराव मस्तानी, पद्मावत, गहराईयां, 83, छपाक, लव आजकल, हाउसफुल, रेस-2, कॉकटेल, पीकू, आरक्षण जैसी फिल्में दी हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं आलिया भट्ट?

दीपिका पादुकोण की शादी (Deepika Padukone Husband)

View this post on Instagram

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone)

दीपिका पादुकोण का नाम कई बिजनेसमैन, क्रिकेटर्स और एक्टर्स के साथ जुड़ा. जिसमें से रणबीर कपूर का नाम सबसे बड़ा है और इनके साथ दीपिका सीरियस रिलेशनशिप में थीं मगर बात बन नहीं पाई.

यह भी पढ़ें: कौन हैं एआर रहमान?

साल 2010 में ही इनका ब्रेकअप हो गया था और साल 2013 में फिल्म गोलियों की रास लीला राम लीला के दौरान दीपिका और रणवीर करीब आए. कई सालों तक इनका रिलेशनशिप रहा और साल 2018 में दोनों ने शादी कर ली.