Meta यानी फेसबुक (Facebook) के काफी बुरे दिन चल रहे हैं. कंपनी की कमाई तेजी से कम हो रही है और मार्क जुकरबर्ग की बात करें तो वो भी टाॅप रिच की सूची में काफी नीचे आ चुके हैं. इसी बीच Meta को एक और बड़ा झटका लगा है. Meta के इंडिया हेड अजीत मोहन (Ajit Mohan) ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है.

यह भी पढ़ें: WhatsApp का लेटेस्ट फीचर ग्लोबली हुआ रोल आउट, सुविधाएं देखकर रह जाएंगे दंग!

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, अजीत मोहन अब Snap Inc ज्वाइन कर सकते हैं. आपको मालूम हो कि अमेरिका में स्नैपचैट काफी समय से पॉपुलर है, लेकिन भारत में पिछले कुछ महीनों से स्नैपचैट काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहा है.

Meta ग्लोबल बिजनेस ग्रुप हैड ने एक स्टेटमेंट में कहा कि ‘अजीत मोहन ने Meta से इस्तीफा दे दिया है और अब वो कहीं दूसरी जगह जा रहे हैं. पिछले 4 साल से उन्होंने भारत के Meta बिजनेस ऑपरेशन में इंपोर्टेंट रोल निभाया है.’

यह भी पढ़ें: Instagram Tricks: इंस्टाग्राम के वीडियो कैसे डाउनलोड करते हैं? जानें स्टेप टू स्टेप

कौन हैं अजीत मोहन? (Who is Ajit Mohan?)

अजीत मोहन कोच्चि, केरल से हैं. उन्होंने 1993 से 1997 के दौरान नान्यांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से BAS की पढ़ाई की और इसके बाद इकोनॉमिक्स और इंटरनेशनल रिलेशंस में जाॅन्स होक्पि्कंस यूनिवर्सिटी से MA और फिर व्हार्टन स्कूल से फाइनेंस में एमबीए की पढ़ाई की.

यह भी पढ़ें: WhatsApp Avatar Feature: व्हाट्सएप में आपकी DP बनेगी धांसू! जानें नए अपडेट की डिटेल्स

अजीत मोहन ने अपनी पहली नौकरी सिंगापुर के आर्थर डी लिटिल में कंसलटेंट के रूप में की थी. इसके बाद उन्होंने Mckinsey, WSJ जैसी कंपनियों के साथ काम किया. साल 2012 में अजीत मोहन ने स्टार टीवी ज्वाइन किया और फिर 2015 में वे एग्जीक्यूटिव वाईस प्रेसिडेंट बने. स्टार टीवी में रहते हुए अजीत मोहन ने साल 2005 में हॉटस्टार लाॅन्च किया. इससे पहले वे स्टार स्पोर्ट्स भी लॉन्च कर चुके थे. अप्रैल 2016 में अजीत मोहन हॉटस्टार के सीईओ बनाए गए थे. फिर 2019 में उन्होंने फेसबुक ज्वाइन किया था.