लोकप्रिया इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप (WhatsApp) अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए-नए फीचर्स लाता रहता है. अब व्हाट्सऐप एक और धांसू फीचर को लाने की तैयारी में है. इस फीचर में चैट में मैसेज ढूंढना और भी आसान हो जाएगा. इस फीचर पर व्हाट्सऐप कथित तौर पर पिछले 2 वर्षों से काम कर रही थी और आखिरकार ये यूजर्स के लिए लाइव होने वाला है. इस फीचर का नाम ‘सर्च फॉर मैसेज बाई डेट‘ (Search For Message By Date) रखा गया है. आप इसमें किसी भी डेट के मैसेज को बड़ी आसानी से सर्च कर सकेंगे. चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Smartphone से डिलीट हो गई सारी फोटोज और वीडियो? इन तरीकों से सब आ जाएगा वापस

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने मैसेज को चैट में ढूंढना बहुत आसान बना दिया है. जल्द ही व्हाट्सऐप यूजर्स को ये सुविधा मिल जाएगी. मैसेज को खोजने के लिए अब आपको पूरी चैट को खंगालने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. आप सीधे तारीख डालकर भी मैसेज को ढूंढ सकेंगे. बता दें कि कंपनी ने इस फीचर को टेस्ट फ्लाईट ऐप पर राॅल आउट कर दिया है. इसे सर्च फॉर मैसेज बाई डेट का नाम दिया गया.

यह भी पढ़ें: Cyber Fraud से रहे सावधान! इन 5 मैसेज का भूलकर भी न करें रिप्लाई

कंपनी ने इसे आईओएस 22.24.0.77 के व्हाट्सऐप बीटा पर इसी नाम से लिस्ट किया है. आज इस धांसू फीचर को एंड्राइड टेबलेट सपोर्ट और आईओएस के कम्पेनियन मोड के लिए भी रिलीज किया गया. WABetaInfo की तरफ से जानकारी दी गई कि ये फीचर यूजर्स के लिए प्लेटफाॅर्म एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने का काम करेगा. यूजर्स सब सीधे किसी भी डेट के मैसेज पर छलांग लगा सकेंगे. उन्हें मैसेज ढूंढने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी.