लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप (WhatsApp) अपने यूजर्स की सुविधा के लिए समय-समय पर नए-नए अपडेट जारी करती रहती है. ऐसा ही एक अपडेट व्हाट्सऐप स्टेटस (WhatsApp Status) को लेकर आने वाला है. बता दें कि ये अपडेट काफी मजेदार रहने वाला है. मौजूदा समय में व्हाट्सऐप स्टेटस में फोटो, टेक्स्ट और छोटे शाॅर्ट वीडियो (Short Video) को आप लगा सकते हैं, लेकिन अब व्हाट्सऐप की तरफ से व्हाट्सऐप वॉइस स्टेटस (WhatsApp Voice Status) लाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: WhatsApp पर भूलकर भी शेयर न करें ये मैसेज, वरना हाथों में लग सकती है हथकड़ी!

व्हाट्सऐप के फीचर के रोल आउट होने के बाद आप बोलकर व्हाट्सऐप स्टेटस को लगा सकेंगे. व्हाट्सऐप वॉइस स्टेटस फीचर की बीटा टेस्टिंग चल रही है. ऐसे में इसे जल्द आईओएस यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा सकता है. इसके बाद इस फीचर को एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: WhatsApp के नए फीचर में मिलेगा कॉलिंग का अलग बटन, जानें किन लोगों के लिये होगा

व्हाट्सऐप यूजर्स लगा सकेंगे 30 सेकंड का व्हाट्सऐप वॉइस स्टेटस

WABetaInfo की तरफ से अपकमिंग व्हाट्सऐप स्टेटस फीचर की जानकारी दी गई है. बता दें कि इस नए वॉइस स्टेटस फीचर की टाइम लिमिट 30 सेकंड होगी यानी यूजर्स 30 सेकंड ड्यूरेशन वाले वॉइस नोट को स्टेटस पर लगा सकेंगे.

यह भी पढ़ें: WhatsApp के डेस्कटॉप वर्जन में Chat पर लगा सकेंगे Password

व्हाट्सऐप कई नए फीचर्स को करेगा रोलआउट  

आने वाले दिनों में इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप अपने व्हाट्सऐप स्टेटस में लिंक प्रीव्यू का ऑप्शन दे सकता है. अभी जहां स्टेटस लिंक शेयर करने पर प्रीव्यू में लिंक नजर आती है, इसे बदलकर फोटो या वीडियो के तौर पर दिखाया जा सकता है. आपको मालूम हो कि इससे पहले व्हाट्सऐप ने Polls फीचर को रोलआउट किया था जिसमें यूजर्स किसी मुद्दे पर लोगों की राय ले सकते हैं.