आज के समय में ज्यादातर लोग स्मार्टफोन (Smartphone) को इस्तेमाल में लेते हैं. लोग अपने स्मार्टफोन में ही जरूरी फाइल्स को स्टोर करके रखते हैं. व्यक्ति को समस्या तब आती है जब फोन खराब हो जाता है या खो जाता है. ऐसे में लोगों को डेटा रिकवरी (Smartphone Data Recovery) के लिए काफी ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ता है. अगर आप भी ऐसी समस्या से जूझ रहे हैं तो ये लेख आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिसके जरिए आप डिवाइस से फोटो, वीडियो और दूसरे डेटा (How to get backup in Android and iOS) को रिकवर कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Cyber Fraud से रहे सावधान! इन 5 मैसेज का भूलकर भी न करें रिप्लाई

क्लाउड बैकअप से करें डेटा को रिकवर

अगर आपने गूगल बैकअप या दूसरे किसी क्लाउड बैकअप को ऑन कर रखा था तो आपके डेटा का वहां पर बैकअप बन जाता है. आप इसे आसानी से रिकवर कर सकते हैं. इसके लिए आपको गूगल आईडी या क्लाउड आईडी में लॉगिन करके डेटा रिकवर करना होगा.

एप्पल डिवाइस के केस में आईक्लाउड पर डेटा स्टोर होता है. इसको एक्सेस करने के लिए आप एप्पल आईडी को इस्तेमाल में ले सकते हैं. ये ऑटोमेटेकली लास्ट बैकअप डेटा को आपके नए डिवाइस पर रिकवर कर देता है. आप इन क्लाउड वेबसाइट की सहायता से अपने पुराने डिवाइस पर भी डेटा डाउनलोड कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Cyber Fraud Tips: डीमैट अकाउंट होल्डर्स न करें ये गलतियां, वरना होगा नुकसान

थर्ड पार्टी रिकवरी साइट्स से मिलेगी सहायता

आज के समय में कई ऐसी साइट्स और ऐप्स हैं जिनकी सहायता से आप डिलीट हुए डेटा को रिकवर कर सकते हैं. अगर आपके डेटा का साइज कम है तो आपका काम फ्री में हो सकता है वरना आपको पैसों का भुगतान भी करना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें: कॉल आते ही होगी कॉलर की पहचान, Online Fraud रोकने के लिए आ रहा ये नया नियम!

माइक्रो-एसडी कार्ड का डेटा

आज के समय में माइक्रो-एसडी कार्ड का चलन धीरे-धीरे खत्म हो गया है, लेकिन अगर आपका डेटा माइक्रो-एसडी कार्ड में है तो आप उसे भी आसानी से रिकवर कर सकते हैं. इसके लिए आपको रिकवरी टूल की सहायता लेनी पड़ेगी. इससे आप माइक्रो-एसडी कार्ड को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में एडाॅप्टर की सहायता से लगाकर और रिकवरी टूल की मदद से डेटा को रिकवर कर सकते हैं.