WhatsApp Upcoming Features : फेसबुक की मैसेजिंग सर्विस कंपनी व्हाट्सऐप को विश्व भर में 200 करोड़ लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है. यह सबसे आसान मैसेंजर सर्विस है. व्हाट्सऐप हमेशा यूजर्स की सुविधा के लिए नए-नए फीचर्स को जोड़ता रहता है. व्हाट्सऐप का प्लस पॉइंट एक यह भी है कि यह बिल्कुल मुफ्त में अपनी सर्विस प्रदान करती है. ऐप को कूल बनाने के लिए अपडेट्स में एंड टू एंड एनक्रिप्टेड चैट, स्टोरीज फीचर, वीडियो के साथ-साथ ऑडियो कॉल और मीडिया शेयरिंग जैसे फीचर शामिल है. अपनी इस लेख में हम आपको बताएंगे आने वाले समय में व्हाट्सऐप किन-किन फीचर्स को लाने वाला है.

यह भी पढ़ेंः Aadhaar Card के जरिए भी कर सकते हैं मनी ट्रांसफर, जाने क्या है तरीका

iMessage और Facebook Messenger पर यूजर्स को मैसेज रिएक्शन में बात करने का एक बहुत ही अच्छा एडिशन दिया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें व्हाट्सऐप को भी जल्द ये एडिशन दिया जाएगा. इस एडिशन के बहुत फायदे हैं अगर कोई जवाब नहीं देना चाहता तो केवल इमोजी से रिएक्ट कर सकता है. इस सुविधा को ग्रुप चैट में भी उपलब्ध करवाया जाएगा.

चैट बबल

व्हाट्सऐप का इस्तेमाल ज्यादातर व्यक्ति सिर्फ चैटिंग के लिए ही करते हैं. इसीलिए अब व्हाट्सऐप आपके टेक्सट के आसपास मौजूद ग्रीन बबल को एक नए WhatsApp अपडेट के माध्यम से उसे और ज्यादा आकर्षक और री-डिजाइन करने की तैयारी में है.

यह भी पढ़ेंः SIM Card Rules : भारत सरकार ने बदले मोबाइल सिम कार्ड खरीदने के नियम, जानें पूरा मामला

WhatsApp काॅन्टैक्ट कार्ड

WhatsApp काॅटैक्ट कार्ड को रीडिजाइन किया जाएगा और उसे और आकर्षित बनाया जाएगा. नए कार्ड में सीधे कॉल, टेक्स्ट और वीडियो कॉल के ऑप्शन दिखाए जाएंगे. तो वही ग्रुप काॅटैक्ट कार्ड केवल एक टेक्स्ट भेजने का ही ऑप्शन देगा.

फोटो एडिटर टूल

WhatsApp एक फोटो एडिटर टूल बनाने की भी तैयारी कर रहा है. यूजर्स फोटो पर स्टीकर लगाने के साथ-साथ उसे अपने हिसाब से क्रोप भी कर सकेंगे. तस्वीरों पर टेक्स्ट और इमोजी का प्रयोग भी कर सकते हैं.

WhatsApp पेमेंट शॉर्टकट

WhatsApp जल्द ही सीधे चैट बॉक्स से UPI आधारित पेमेंट सिस्टम में एक शॉर्टकट ऐड

यह भी पढ़ेंः LPG सिलेंडर की बुकिंग पर मिलेगा 10 हजार रुपये का सोना, जानें क्या है तरीका