तेल कंपनियों ने इसी महीने 6 अक्टूबर को घरेलू गैस सिलेंडर (LPG) की कीमतों में 15 रुपये का इजाफा किया है. इसके बाद कई शहरों में LPG सिलेंडर की कीमत करीब 1000 रुपये तक पहुंच गई है. वहीं दिल्ली में ये 899.5 रुपये पर पहुंच गया है. तेल कंपनियों के इस फैसले से काफी लोग नाराज है. लेकिन नवरात्रि के मौके पर उन लोगों के एक खास ऑफर है इसके जरिए वह गैस सिलेंडर की बुकिंग पर सोना जीत सकते हैं. उन्हें गैस सिलेंडर की बुकिंग पर 10,001 का गोल्ड मिलेगा.

दरअसल, पेटीएम (Paytm) ने LPG सिलेंडर बुकिंग के लिए ‘नवरात्रि गोल्ड’ ऑफर (Navratri 2021) लॉन्च किया है. इस सोने को जीतने के लिए आपको पेटीएम ऐप से गैस सिलेंडर (Gas Cylinder price) की बुकिंग करनी होगी. ये ऑफर 7 से 16 अक्टूबर तक है इस दौरान आप गैस सिलेंडर बुकिंग करते हैं तो सोना जीत सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Aadhaar Card के जरिए भी कर सकते हैं मनी ट्रांसफर, जाने क्या है तरीका

सभी प्रतियोगियों को 100 रुपये का रिवॉर्ड

पेटीएम के मुताबिक, कंपनी हर दिन 5 लकी विजेताओं का नाम घोषित करेगा, जिन्हें 10,001 रुपये का गोल्ड जीतने का मौका मिलेगा. इसके अलावा सभी प्रतियोगियों को 100 रुपये का रिवॉर्ड मिलेगा. हालांकि, आप पेटीएम के जरिए गैस की बुकिंग करेंगे तभी आपको इसका फायदा मिलेगा.

यह भी पढ़ेंः नहीं बदलेगी आपकी EMI, जानें रिजर्व बैंक ने क्या लिया है राहत वाला फैसला

बुकिंग करने का तरीका

– आपको सबसे पहले बुक गैस सिलेंडर पर क्लिक करना होगा.

– इसके बाद में अपना गैस प्रोवाइडर सलेक्ट करना होगा.

– अब मोबाइल नंबर, एलपीजी आईडी और कंज्यूमर नंबर एंटर करना होगा.

-इसके बाद में अपने पसंदीदा पेमेंट मोड को सलेक्ट करना होगा.

– इसमें आप पेटीएम वॉलेट, पेटीएम यूपीआई, कार्ड्स, नेटबैंकिंग को सलेक्ट कर सकते हैं.

– इसके अलावा आप पेटीएम पोस्टपेड ऑप्शन के जरिए भी पेमेंट कर सकते हैं.

– पेमेंट करते ही आपका गैस सिलेंडर बुक हो जाएगा.

– सफलतापूर्वक पेमेंट करने के बाद में आपको एक स्क्रैच कार्ड मिलेगा.

– इस स्क्रैच कार्ड को आप अगले दिन स्क्रैच कर सकते हैं.

– स्क्रैच करने के बाद आपको पता पता चल जाएगा कि आपको गोल्ड मिला है या नहीं

यह भी पढ़ेंः आपके Saving Accounts पर कितना बैलेंस होता है टैक्स फ्री, जान लें

आपको बता दें नवरात्रि गोल्ड ऑफर का फायदा इंडेन, एचपी गैस और भारत गैस समेत सभी कंपनियों के सिलेंडर पर मिलेगा. आप ‘बुक गैस सिलिंडर’ फीचर के जरिए बुकिंग करके इन खास ऑफर्स का फायदा ले सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः आपके पास है PPF अकाउंट तो एक प्रतिशत ब्याज पर उठा सकते हैं सबसे सस्ता Loan