इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप कंपनी व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने एक महीने में 20 लाख भारतीय अकाउंट को बंद कर दिया है. इस बात का खुलासा कंपनी ने गुरुवार को किया है. कंपनी ने अपनी पहली मासिक अनुपालन रिपोर्ट (Monthly compliance report) में यह जानकारी दी. नई IT नियमों के तहत ये रिपोर्ट पेश करना अनिवार्य किया गया है.

नए नियमों के मुताबिक, प्रमुख डिजिटल कंपनियों को हर महीने रिपोर्ट करना जरूरी है. रिपोर्ट में कंपनी को उन्हें मिलने वाली शिकायतों और उनपर की जाने वाली कार्रवाई का उल्लेख करना जरूरी है.

यह भी पढ़ेंः WhatsApp पर खुद को अनब्लॉक करने का दो आसान ट्रिक, जान लें

पीटीआई के मुताबिक, कंपनी ने रिपोर्ट में बताया कि, उसने 15 मई से 15 जून के बीच का डेटा पेश किया है. इस दौरान 20 लाख भारतीय अकाउंट को बैन किया गया है. इन अकाउंट को नियमों का उल्लंघन करने के कारण बंद किया गया है.

कंपनी ने स्पष्ट किया कि 95 प्रतिशत से अधिक ऐसे प्रतिबंध स्वचालित या बल्क मैसेजिंग स्पैम के अनधिकृत उपयोग के कारण लगाए गए हैं. वहीं अपनी रिपोर्ट में व्हाट्सएप ने कहा कि उसे इस दौरान 345 शिकायतें मिली हैं, जिनका जवाब दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः भूल गए हैं Facebook का पासवर्ड, तो फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

कंपनी के मुताबिक, जब भी कोई गैर-कानूनी, अश्लील, मानहानि से जुड़ा, धमकाने, डराने, परेशान और नफरत फैलाने वाला या नस्लीय या जातीय भेदभाव फैलाने वाले या फिर किसी को गैर-कानूनी या गलत व्यवहार करने के लिए उकसाने वाले कंटेंट को शेयर करता है, उसका अकाउंट बैन कर दिया जाता है. इसके अलावा अगर कोई यूजर WhtasApp की टर्म्स एंड कंडीशन का उल्लंघन करता है तो भी उसका अकाउंट बंद हो जाता है.

यह भी पढ़ेंः WhatsApp का नया फीचर, 4 डिवाइस में एक साथ चला सकेंगे सिंगल अकाउंट