इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp हमारे छोटी बातचीत से लेकर रिलेशनशिप तक अपनी पैठ बना ली है. लोग छोटी बड़ी बात से लेकर लड़ाई और गुस्सा तक व्हाट्सऐप के जरिए निकालते हैं. ऐसे में कई बार आपके सबसे अच्छे दोस्त ही आपको व्हाट्सऐप पर ब्लॉक कर देते हैं. ऐसे में कुछ लोग दोस्त के अनब्लॉक करने का इंतजार करते हैं. लेकिन एक ऐसा तरीका है जिससे आप खुद को व्हाट्सऐप पर अनब्लॉक कर सकते हैं. और अपने दोस्त और पार्टनर से बात कर उसके गुस्से को शांत कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः PAN Card खो गया है तो ऐसे डाउनलोड करें e-PAN, जानें आसान स्टेप्स

पहले जान लें पार्टनर ने आपको व्हाट्सऐप पर ब्लॉक किया है या नहीं

सबसे पहले आपको यह पता लगाना है कि क्या आपके पार्टनर आपको व्हाट्सऐप पर ब्लॉक किया भी है या नहीं. यह जानने के लिए आपको अपने पार्टनर को एक मैसेज भेजना है. अगर मैसेज पर एक ही टिक लगा है तो उन्होंने आपको ब्लॉक कर दिया है. क्योंकि उन तक आपका मैसेज ही नहीं पहुंच रहा है. ब्लॉक होने पर आपको अपने पार्टनर की डीपी (DP) भी नहीं दिखाई देगी.

अब जानते हैं कि खुद को अनब्लॉक कैसे करें 

अगर आप ब्लॉक हो चुके हैं लेकिन आपको फिर से अपने दोस्त या पार्टनर से बात करनी है तो आपको पहले अपना अकाउंट डिलीट करना होगा और दोबारा साइन-अप करना होगा. इसके बाद आप खुद ही अनब्लॉक हो जाएंगे और अपने पार्टनर को मैसेज कर पाएंगे. लेकिन ये आप पहले ही सोच लें, ऐसा भी हो सकता है अकाउंट डिलीट करने से आपका पूरा बैकअप डिलीट हो जाए. 

यह भी पढ़ेंः भूल गए हैं Facebook का पासवर्ड, तो फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

कैसे डिलीट करें व्हाट्सऐप अकाउंट

  1.  सबसे पहले आप व्हाट्सएप खोलें और सेटिंग्स ऑप्शन में जाकर अकाउंट पर क्लिक करें.
  2. इसके बाद आपको डिलीट माय अकाउंट का ऑप्शन दिखेगा, वहां क्लिक करना होगा.
  3. इसके बाद आपको अपने देश के कोड के साथ-साथ अपना मोबाइल नंबर एंटर करना है.
  4. इसके बाद आपको डिलीट माय अकाउंट पर क्लिक करना है.
  5. इसके बाद व्हाट्सएप को दोबारा ओपन करें और अकाउंट को फिर बनाएं.
  6. अब आप अपने पार्टनर से फिर बात कर सकते हैं, जिसने आपको ब्लॉक किया था.

यह भी पढ़ेंः WhatsApp का नया फीचर, 4 डिवाइस में एक साथ चला सकेंगे सिंगल अकाउंट

एक और आसान तरीका है

अगर पहला वाला तरीका आपको मुश्किल लग रहा हो तो आप यह तरीका भी अपना सकते है. इसमें आपको अपने दोस्त की मदद लेनी होगी. सबसे पहले अपने दोस्त को एक ग्रुप बनाने के लिए बोलो. उसमें ग्रुप में अगर वो आपको और आपके पार्टनर जिसने आपको ब्लॉक किया है उसे ऐड करता है, तो आप अपनी बात उन तक पहुंचा सकेंगे. क्या पता आपकी बातें सुनकर आपका पार्टनर अनब्लॉक कर दे.